स्कूल स्तर पर अच्छी शिक्षा के लिए खंड शिक्षाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : सीमैट में प्रदेश भर के खंड शिक्षाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
इलाहाबाद : प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में अलग-अलग विभाग काम कर रहे हैं। सभी का लक्ष्य बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है। विद्यालय स्तर पर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने में खंड शिक्षाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेश के सभी खंड शिक्षाधिकारियों के संवर्द्धन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह बातें राज्य परियोजना निदेशक सभी के लिए शिक्षा शीतल वर्मा ने राज्य शैक्षिक प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में आयोजित खंड शिक्षाधिकारियों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन के दौरान कही। सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा ने खंड शिक्षाधिकारियों को अपने ब्लाक का अच्छा प्रशासक होने के साथ अच्छा शिक्षक बनने की सीख दी। राज्य परियोजना कार्यालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ भगवती सिंह, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन प्रभात मिश्र ने और धन्यवाद डॉ. अमित खन्ना ने किया।
खबर साभार : अमरउजाला
1 Comments
स्कूल स्तर पर अच्छी शिक्षा के लिए खंड शिक्षाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : सीमैट में प्रदेश भर के खंड शिक्षाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_31.html