दूध के बाद अब स्वेटर का भी बिना बजट के करना होगा इंतजाम : आपत्ति पर बोले बीएसए कमीशन छोड़ दो,बालिकाओं को स्वेटर मिल जायेगा
√जिलाधिकारी ने बैठक कर चालू शैक्षिक सत्र में कक्षा एक से पांच तक की बालिकाओं को हाफ स्वेटर देने के दिए निर्देश |
√इसके लिए बीएसए को योजना बनाने के दिए थे निर्देश |
√बीएसए धर्मेन्द्र सक्सेना ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियो के साथ बैठक कर दिए निर्देश |
√बालिकाओं को स्वेटर देने में मुश्किल महसूस कर रहे खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए ने बताया रास्ता |
√कमीशन छोड़ दो,बालिकाओं को स्वेटर मिल जायेगा |"
आगरा : परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं को स्वेटर देने में मुश्किल महसूस कर रहे खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए ने रास्ता बता दिया है | बीएसए ने बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों से यूनिफार्म में कमीशन छोड़ने की अपील की है उन्होंने कहा है कि इतने से ही बच्चियों के स्वेटर आ जायेंगे |
पिछले दिनों जिलाधिकारी ने बैठक कर चालू शैक्षिक सत्र में कक्षा एक से पांच तक की बालिकाओं को हाफ स्वेटर देने की बात कही थी | उन्होंने इसके लिए बीएसए को योजना बनाने के निर्देश भी दिए थे | डीएम् के निर्देश पर शुक्रवार को बीएसए धर्मेन्द्र सक्सेना ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियो के साथ बैठक की | जिसमे केवल बीईओ ही थे | सभी के मोबाइल स्वीच ऑफ़ करा दिए थे | सूत्रों ने बताया की बीएसए ने कहा कि यूनिफार्म के साथ स्वेटर भी देना है, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी इसके लिए तैयारी करें |
कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो उसका समाधान किया जायेगा | इस पर किसी ने 400 रुपये में यूनिफार्म और स्वेटर देने में आपत्ति जताई | बीएसए ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार बच्चों को यूनिफार्म मिलनी चाहिए | ठेकेदारों से यूनिफार्म नहीं ली जाएगी | किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | इस सम्बन्ध में बीएसए ने बताया कि यूनिफार्म वितरण और बालिकाओं को स्वेटर देने के निर्देश दिए हैं |
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
अखिलेश सरकार में भी फर्जीवाड़ा करना चाहता था शिक्षा माफिया, जांच के आदेश http://m.bhaskar.com/news/referer/521/UP-LUCK-education-mafia-try-to-get-grant-in-uttar-pradesh-inquiry-ordered-5071800-PHO.html?referrer_url=http://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/lucknow/
ReplyDelete