logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले जल्द : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने अधिकारियों का जिलों के अंदर शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक जल्द हटाने का दिया था निर्देश

शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले जल्द : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने अधिकारियों का जिलों के अंदर शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक जल्द हटाने का दिया था निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार जिलों के अंदर परिषदीय स्कूल के तबादले जल्द खोलने जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इसके मुताबिक महिला और निशक्त शिक्षकों को विकल्प के आधार पर स्थानांतरित किया जाएगा। परिषद के प्रस्ताव पर उच्चाधिकारियों की बैठक के बार शासनादेश जारी किया जाएगा। जानकारों की मानें तो इसी माह तबादले की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने जिलों के अंदर शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक जल्द हटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था।

उन्होंने यह भी कहा था कि शिक्षकों को उनके मनपसंद ब्लॉक के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी, लेकिन अधिकारियों ने बाद में इसे खारिज कर दिया था। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर ही शासन को प्रस्ताव भेजा है।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. 이 대단해! 정말 어디 내 블로그를 확장하는 저를 보여줍니다. 나는 언젠가 미래에 내 블로그와 함께 갈 수있는 책을 쓰려고 할 수 있다고 생각하지만, 우리는 볼 수 있습니다.used workstations miami

    ReplyDelete