logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले पर लेंगे बीएसए की राय : प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा ने निदेशक बेसिक शिक्षा को इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सलाह मशविरा करने के लिए कहा

जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले पर लेंगे बीएसए की राय : प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा ने निदेशक बेसिक शिक्षा को इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सलाह मशविरा करने के लिए कहा

लखनऊ | बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले करने की नीति तय करने से पहले शासन इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से राय लेना चाहता है। जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले करने के सिलसिले में बुधवार को बुलायी गई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा ने निदेशक बेसिक शिक्षा को इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सलाह मशविरा करने के लिए कहा है। 

शासन की मंशा है कि जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले किये जाएं। इसके लिए शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मांगा था। बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कहा गया है कि शिक्षकों से तबादले के लिए स्कूलों के विकल्प मांगे जाएंगे। तबादले में विकलांग और महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने बुधवार को विभाग के आला अधिकारियों की बैठक बुलायी थी। हाल के वर्षों में हुए तबादलों को लेकर विभाग का यह अनुभव रहा है कि किसी ब्लॉक में ज्यादा शिक्षक हो जाते हैं तो किसी में कम।

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments