प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण का मामला : गबन में फंसे प्रधानाध्यापक व प्रधान पर मुकदमें की तैयारी
महराजगंज : प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण की धनराशि के गबन का मामला प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तिवारी व ग्राम प्रधान शितलापुर के लिए गले की फांस बन गई है। दो दिनों के भीतर गबन की गई धनराशि ग्राम शिक्षा निधि के खाते में नहीं जमा करायी गई तो दोनों के विरुद्ध मुकदमा तय है। बीएसए ने कार्रवाई को अमल में लाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है। खबर है कि घुघली की ग्राम सभा शितलापुर में नवीन विद्यालय भवन निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि ग्राम शिक्षा निधि खाते में स्थानांतरित कर दिये जाने के उपरांत उक्त ग्रामसभा में विद्यालय निर्माण हेतु भूमि की अनुपलब्धता के कारण जनपद स्तर से असेवित बस्ती जंगल जोगियाबारी विकास खंड फरेंदा में विद्यालय निर्माण हेतु नवीन स्थल का चयन करते हुए धनराशि करने का आदेश तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया था, जिसके क्रम में जिला समन्वयक निर्माण एवं खंड शिक्षा अधिकारी घुघली द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त ग्राम सभा शितलापुर में भवन निर्माण हेतु गठित ग्राम शिक्षा समिति सदस्य सचिव सुनील कुमार तिवारी प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय प्यास तथा ग्राम प्राधन संयुक्त रूप से उक्त प्रथम किश्त की धनराशि से 434594 का आहरण कर व्यक्तिगत रूप से गबन करते हुए शासकीय धनराशि हड़प ली गई है, जिसके विरुद्ध तत्कालीन बीएसए द्वारा दोषी अध्यापक सुनील कुमार तिवारी को निलंबित करते हुए गबन की गई धनराशि तत्काल ग्राम शिक्षा निधि खाते में जमा करने का निर्देश गया था। ¨कतु दोषी अध्यापक द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से सशर्त निलंबन बहाली आदेश प्राप्त कर लिया गया कि उसके द्वारा अपने वेतनादि व एरियर के मद से उक्त गबन की गई धनराशि ग्राम शिक्षा निधि के खाते में शीघ्र जमा कर दी जाएगी। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तिवारी तथा ग्राम प्रधान द्वारा अद्यावधि उक्त गबन की गई विद्यालय निर्मज्ञण की प्रथम किस्त की धनराशि ग्राम शिक्षा निधि के खाते में न जमा किये जाने के कारण नव चयनित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल जोगियाबारी विकास खंड फरेंदा का निर्माण धनराशि के अभाव में अधूरा पड़ा है। मामले में पिछले दिनों बीएसए व एडीएम द्वारा दो दिनों में गबन की गई संपूर्ण धनराशि ग्राम शिक्षा निधि के खाते में जमाकर रसीद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में बीएसए जय प्रताप ¨सह ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है कि गबन की गई धनराशि ग्राम शिक्षा निधि खाते में जमा करा दिये जाने संबंधी बैंक रसीद एवं शपथ पत्र प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। यदि ऐसा नहीं होता है तो गबन के दोषी सुनील कुमार तिवारी प्रअ प्राथमिक विद्यालय प्यास, व ग्राम प्रधान शितलापुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित की जाय तथा गबन की धनराशि की वसूली भू राजस्व की भांति वसूली करने हेतु प्रस्ताव से संबंधित पत्रावली प्रस्तुत करें।
खबर साभार : दैनिकजागरण/हिन्दुस्तान
0 Comments