logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा (Basic Shiksha)का स्तर गिरने के लिए शिक्षक जिम्मेदार : हर कदम पर शिक्षामित्रों के साथ है यूपी सरकार- बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले पर जवाब गए टाल रसोइये को 'अम्मा' नाम रखने का दिया सुझाव

बेसिक शिक्षा का स्तर गिरने के लिए शिक्षक जिम्मेदार : हर कदम पर शिक्षामित्रों के साथ है यूपी सरकार- बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले पर जवाब गए टाल रसोइये को 'अम्मा' नाम रखने का दिया सुझाव

प्रतापगढ़ । शहर के जीआईसी ग्राउंड में रविवार को रसोइया कल्याणकारी समिति की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय सम्मेलन में बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने माना कि दिनोंदिन बेसिक शिक्षा का स्तर गिर रहा है। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया।

कहा कि विधानसभा में एक विधायक ने सवाल किया कि जब शिक्षक सब्जी खरीदेंगे और स्कूल में खाना बनवाएंगे तो बच्चों को क्या पढ़ाएंगे। मंत्री ने कहा कि शिक्षक के भी बच्चे और परिवार हैं और वह भी अपने घर सब्जी ले जाते होंगे। अगर वह स्कूल के बच्चों के लिए सब्जी लेकर जाते हैं तो उसमें पढ़ाई कहां से बाधित हो रही है।

        खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments