प्राइमरी शिक्षा में सुधार किए बिना विकास की मंजिल की ओर नहीं बढ़ा सकता : प्राथमिक शिक्षा के लिए 29,380 करोड़ रुपये रखे गए- प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी
लखनऊ (ब्यूरो)। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि प्राइमरी शिक्षा में सुधार किए बिना विकास की मंजिल की ओर नहीं बढ़ा जा सकता। इसीलिए प्राइमरी शिक्षा पर सपा सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। इसकी स्थिति में सुधार और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कई योजनाएं बनी हैं। उन पर अमल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि 2014-15 के बजट में प्राथमिक शिक्षा के लिए 29,380 करोड़ रुपये रखे गए। इसके अलावा सर्वशिक्षा अभियान के लिए 7,715 करोड़ और प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के लिए 1,685 करोड़ दिए गए। कक्षा 1 से 8 तक सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें और यूनिफार्म के दो सेट दिए जा रहे हैं।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments