logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अफसरों पर नाराज हुए बेसिक शिक्षा निदेशक : परिषदीय विद्यालयों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए ज्यादा अफसर सूचनाएं ही नहीं लेकर आए

अफसरों पर नाराज हुए बेसिक शिक्षा निदेशक : परिषदीय विद्यालयों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए ज्यादा अफसर सूचनाएं ही नहीं लेकर आए

लखनऊ : बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा उस समय नाराज हो गए जब परिषदीय विद्यालयों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए ज्यादा अफसर सूचनाएं ही नहीं लेकर आए। इस पर उन्होंने कहा कि आप लोग जिस काम के लिए आए हैं, वही नहीं पूरा करने लाए। 

दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा के लिए सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में बैठक बुलाई गई थी। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को बुलाया गया था। बैठक शुरू होते ही बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के बारे में पूछा। कितने पदों पर भर्ती हुई, कितने फर्जी अभ्यर्थी चिन्हित हुए या कितनों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। विभागीय सूत्रों की मानें तो कई जिले ऐसे थे जहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी इस संबंध में कोई सूचनाएं ही नहीं लेकर आए। इस पर निदेशक ने नाराजगी जताई। तभी अफसरों भी सतर्क हो गए और आनन-फानन में जिलों से सूचनाएं मंगानी शुरू हो गई। 

           खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments