logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : यूपी में दो पालियों में होगी प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी


लखनऊ (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार को 24 व 25 अगस्त को होने वाली प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। उन्होंने कहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्वच्छ छवि के स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाते हुए बुधवार तक इसकी सूचना ई-मेल से भेज दें।


परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली 10 से 12 बजे तक और दूसरी 1 से 3 बजे तक होगी। पहले दिन 24 अगस्त को पहली पाली में प्रथम प्रश्नपत्र की प्रारंभिक शिक्षा परिदृश्य एवं चुनौतियां, हिंदी भाषा शिक्षण सामाजिक अध्ययन शिक्षण व दूसरी पाली में द्वितीय प्रश्नपत्र बाल मनोविज्ञान एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण, अंग्रेजी भाषा शिक्षण व पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। दूसरे दिन 25 अगस्त को पहली पाली में तृतीय प्रश्नपत्र शिक्षण विधियां व प्रारंभिक शिक्षा का संगठन, विज्ञान शिक्षण कला एवं कार्य तथा दूसरी पाली में चतुर्थ प्रश्नपत्र सतत एवं व्यापक मूल्यांकन तथा क्रियात्मक शोध, गणित शिक्षण व स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी।

           खबर साभार : अमरउजाला

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : यूपी में दो पालियों में होगी प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा
    

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को दो पालियों में होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा 10 से 12 व 1 से 3 बजे तक होगी।

24 को पहली पाली में प्रारंभिक शिक्षा परिदृश्य एवं चुनौतियां, हिन्दी भाषा शिक्षण व सामाजिक अध्ययन शिक्षण का पहला पेपर होगा। दूसरी पाली में बाल मनोविज्ञान एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण, अंग्रेजी भाषा शिक्षण व पर्यावरण अध्ययन का दूसरा पेपर होगा।

25 अगस्त को पहली पाली में शिक्षण विधियां एवं प्रारंभिक शिक्षा का संगठन, विज्ञान शिक्षण और कला व कार्य का तीसरा पेपर होगा। दूसरी पाली में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन तथा क्रियात्मक शोध, गणित शिक्षण और स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा का चौथा पेपर होगा।

तीन जिलों ने भेजी सूचना

प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा के लिए लखनऊ, मथुरा व फिरोजाबाद ने मंगलवार शाम तक परीक्षार्थियों की सूचना परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को भेज दी।

      खबर साभार : हिन्दुस्तान


Post a Comment

0 Comments