logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 प्रशिक्षु भर्ती : जल्द बनेंगे सहायक अध्यापक, 25 से 28 अगस्त के बीच होगी परीक्षा 

72825 प्रशिक्षु भर्ती : जल्द बनेंगे सहायक अध्यापक, 25 से 28 अगस्त के बीच होगी परीक्षा 



प्रशिक्षु शिक्षक अब जल्द ही सहायक अध्यापक बनेंगे। प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों की परीक्षा 25 से 28 अगस्त के बीच होगी। परीक्षा में सफल होने पर उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती मिलेगी।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी)अब इनकी परीक्षा करवाएगा। एससीईआरटी ने ऐसे अभ्यर्थियों का ब्यौरा मंगवाया है जिन्होंने छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। अभी तक लगभग 57 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है। अनुमान के मुताबिक 50 फीसदी अभ्यर्थी बुनियादी शिक्षा में छह महीने का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं।

वे अब परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। अभी इन्हें 7300 रुपए मानदेय मिल रहा है जबकि सहायक अध्यापक के पद पर लगभग 29 हजार रुपए वेतन मिलेगा।

दरअसल, ये भर्ती बीएड पास अभ्यर्थियों से की जा रही है। बीएड में बुनियादी शिक्षा के बारे में नहीं पढ़ाया जाता। लिहाजा इससे संबंधित प्रशिक्षण विभाग इन अभ्यर्थियों को देता है और इसके बाद परीक्षा में सफल होने पर ही सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाती है। इन्हें तीन महीने का क्रियात्मक प्रशिक्षण स्कूलों में दिया गया है जिसमें प्रशिक्षुओं ने बाकायदा कक्षाओं को पढ़ाया है। वहीं तीन महीने का सैद्धांतिक प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर दिया गया है।

       खबर साभार : हिन्दुस्तान

प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 25 से 28 के बीच

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों के लिए रखे प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 25 से 28 अगस्त के बीच कराने की तैयारी है। इसके लिए वही प्रशिक्षु शिक्षक पात्र होंगे जिनके प्रशिक्षण का छह माह पूरा हो चुका है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह से इस संबंध में जल्द प्रस्ताव देने को कहा गया है। 

जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 54,000 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें करीब 42,000 के छह माह का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। परीक्षा पास करने वालों को सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाएगी। राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती कर रही है। भर्ती प्रक्रिया के लिए कई बार काउंसलिंग की गई और पात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए करीब 54,000 को ज्वाइन कराया जा चुका है। 

        खबर साभार : अमरउजाला


Post a Comment

1 Comments

  1. 72825 प्रशिक्षु भर्ती : जल्द बनेंगे सहायक अध्यापक, 25 से 28 अगस्त के बीच होगी परीक्षा 
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/72825-25-28.html

    ReplyDelete