बीएड की फर्जी डिग्री से 7000 शिक्षकों की नौकरी : एसआइटी की जांच में लगभग सात हजार बेसिक शिक्षकों के बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी करने का मामला; छह अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई
आगरा : अंबेडकर विवि में बिना पढ़े बीएड की डिग्री पाने वाले सरकारी शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। विशेष जांच दल (एसआइटी) ने प्रदेश की सभी डायट से विवि की बीएड सत्र 2005-06 की डिग्री से नौकरी करने वाले शिक्षकों का रिकॉर्ड मांगा है। इसमें सामने आया है कि करीब सात हजार शिक्षक बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी कर रहे हैं। इस मामले में छह अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
एसआइटी की जांच में विवि की बीएड सत्र 2005-06 में 10 हजार रोल नंबर जेनरेट (बिना पढ़े अंकपत्र देना) के केस सामने आए हैं। टीम फर्जीवाड़े की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। प्रदेश के सभी डायट से विवि की बीएड सत्र 2005-06 की डिग्री से नौकरी कर रहे शिक्षकों के रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। विवि से जब्त किए गए रिकॉर्ड और कॉलेजों से मिले रिकॉर्ड से शिक्षकों की डिग्री का सत्यापन कराया जा रहा है। इसमें करीब सात हजार शिक्षक बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी करने का मामला सामने आया है। इसके सुबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
बीएड की फर्जी डिग्री से 7000 शिक्षकों की नौकरी : एसआइटी की जांच में लगभग सात हजार बेसिक शिक्षकों के बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी करने का मामला; छह अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/7000.html