logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूली बच्चों को बैग-बर्तन मुफ्त : 50 करोड़ में स्कूल बैग देगी यूपी सरकार , प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को देगी नि:शुल्क स्कूल बैग

स्कूली बच्चों को बैग-बर्तन मुफ्त

प्राथमिक शिक्षा

•मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा योजना के तहत गैर शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ले रहे कमजोर वर्ग के 8वीं तक के बच्चों की शिक्षा पर होने वाले खर्च के लिए 70 लाख 85 हजार रुपये और।

•सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों और शिक्षा मित्रों के वेतन के लिए 23 अरब रुपये।

•मिड-डे मील के तहत थाली, चम्मच और गिलास खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये।

•प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल बैग देने के लिए 50 करोड़ रुपये।

•परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में ‘हम और हमारा स्वास्थ्य’ पुस्तिका के लिए दो करोड़ रुपये।

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अनुपूरक बजट में बच्चों का खास खयाल रखा। स्कूली बच्चों को अब मिड-डे मील के लिए घर से बर्तन नहीं लाना होगा। स्टील की थाली, एक चम्मच व एक गिलास के अलावा स्कूली बैग भी सरकार उन्हें मुफ्त देगी। बजट में इसके लिए पैसे का बंदोबस्त किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने यशभारती व पद्म पुरस्कार पाने वालों को पेंशन देने का ऐलान किया है। वहीं पार्टी के नाम पर समाजवादी शुद्ध पेयजल सेवा के रूप में नई योजना शुरू की है।

        खबर सासाभार : अमरउजाला

प्राथमिक शिक्षा

•मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा योजना के तहत गैर शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ले रहे कमजोर वर्ग के 8वीं तक के बच्चों की शिक्षा पर होने वाले खर्च के लिए 70 लाख 85 हजार रुपये और।

•सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों और शिक्षा मित्रों के वेतन के लिए 23 अरब रुपये।

•मिड-डे मील के तहत थाली, चम्मच और गिलास खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये।

•प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल बैग देने के लिए 50 करोड़ रुपये।

•परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में ‘हम और हमारा स्वास्थ्य’ पुस्तिका के लिए दो करोड़ रुपये।

लखनऊ-सप्लीमेंट्री बजट की बेसिक शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें -

√प्राथमिक शिक्षा को 2400 करोड़ अतिरिक्त फंड

√50 करोड़ में स्कूल बैग देगी यूपी सरकार,
प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग

√SupplymentryBudget लखनऊ-50 करोड़ में स्कूल बैग देगी यूपी सरकार,4 जिलों में सैनिक स्कूल खोलने के लिए 45 करोड़ |

√SupplymentryBudget लखनऊ-दिल्ली में नए स्टेट गेस्ट हाउस के लिए 10 करोड़ दिए,प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग |






Post a Comment

0 Comments