logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मिड-डे-मील खाने से 50 बच्चे बीमार : बेहोशी की हालत में ले जाए गए अस्पताल बच्चों की थाली व रसोई से लिया गया खाने का सैम्पल

मिड-डे-मील खाने से 50 बच्चे बीमार : बेहोशी की हालत में ले जाए गए अस्पताल बच्चों की थाली व रसोई से लिया गया खाने का सैम्पल

~सम्बन्धित विषय पर जनपद महराजगंज की घटना यहां क्लिक कर पढ़ें |

चित्रकूट (डीएनएन)। मऊ तहसील के बरगढ़ थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जमिरा में बुधवार को मिड-डे-मील के सेवन से लगभग 50 बच्चे बीमार पड़ गये। इनमें से एक-एककर 28 बच्चे बेहोश भी हो गये। अन्य बच्चों को जैसे-तैसे उल्टी करायी गयी। मामले की जानकारी जब विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में बच्चों को एम्बुलेंस के जरिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ ले जाया गया। शाम लगभग चार बजे जाकर बच्चों की स्थिति सामान्य हुई। उधर, जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने भोजन का सैम्पल भरवाया। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। प्राथमिक विद्यालय जमिरा में पंजीकृत 203 छात्रों में से आज 155 बच्चे आये थे। प्रधानाध्यापक रविशंकर त्रिपाठी ने मेन्यू के अनुसार बच्चों को दूध पिलाया। इसके बाद कोफ्ता-चावल परोसा गया। खाने के कुछ देर बाद अचानक बच्चों की तबियत खराब होने लगी। कुछ बच्चे स्कूल में ही बेहोश हो गये। यह देख प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गयी।

खबर मिलते ही खंड शिक्षाधिकारी नीरज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर उप जिलाधिकारी मऊ राममूर्ति त्रिपाठी भी स्कूल पहुंच गये। तहसीलदार गुलाब सिंह व सीओ मऊ सत्यवीर सिंह भी विद्यालय पहुंचे। इसके बाद अफरा-तफरी के बीच बच्चों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। उपचार शुरू होते ही स्कूल के शेष बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे। ऐसे में इन बच्चों को भी एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व कर्मियों को अन्य बच्चों की देखभाल के लिए लगाया। बच्चों की थाली में बचे कोफ्ता-चावल व रसोई के भगोने में रखे खाने का सैम्पल लिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक डॉ. शेखर वैश्य की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज किया। स्वस्थ्य होने पर बच्चों को घर भेजा गया। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

        खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments