यूपी के मेधावी बच्चों से भी प्रधानमंत्री 4 सितम्बर को करेंगे मन की बात : मेधावी छात्रों का चयन करते हुए जल्द सूचना निदेशालय को मेल से भेज दी जाए
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितंबर को बच्चों के साथ मन की बात करेंगे। इसके लिए यूपी के प्रत्येक जिलों से दो-दो मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए कहा है कि ऐसे मेधावी छात्रों का चयन करते हुए जल्द सूचना निदेशालय को मेल से भेज दी जाए। उन्होंने कहा है कि इसके लिए ऐसे बच्चों का चयन किया जाएगा जो मेधावी होंगे और उन्हें हर विषयों की जानकारी होगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments