स्कूलों में बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड : 31 अगस्त तक पूरा करना होगा आधार कार्ड बनाने का काम
संभल। परिषदीय स्कूलों के बच्चों का भी आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे और 31 अगस्त तक बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसके बाद भी बच्चों का आधार पर कार्ड नहीं बनता है तो बीएसए की जवाबदेही होगी। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेज दिए हैं।
अब परिषदीय विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जाएंगे। शिक्षा विभाग को यह काम 31 अगस्त तक पूरा करना होगा। केंद्र सरकार योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ रही है। छात्रवृत्ति हो या अन्य योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके आधार पर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया था। इसके लिए अप्रैल, मई व जून का समय दिया था। इसके बाद भी अधिकतर जिलों में बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि परिषदीय स्कूलों में अनिवार्य रूप से आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाएं। बीएसए कार्य योजना तैयार करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को सूचित करें। आधार कार्ड बनाने का काम इसी माह 31 अगस्त तक पूरा किया जाए।
आधार कार्ड बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस संबंध में 08 अगस्त को जिले पर बैठक भी की गई थी। स्कूलों में कैंप लगवाकर बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जाएंगे। -प्रेमचंद यादव, बीएसए संभल
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments