logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सौ छात्रों के फार्मूले से भड़के अनुदेशक : 24 से धरना लखनऊ में देंगे धरना, अफसरों पर मनमानी का आरोप

सौ छात्रों के फार्मूले से भड़के अनुदेशक : 24 से धरना लखनऊ में देंगे धरना, अफसरों पर मनमानी का आरोप

इलाहाबाद : प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या सौ से कम होने पर रिन्यूवल न होने से अनुदेशक खासे नाराज हैं। भले ही अब उनका रिन्युवल हो गया है, लेकिन वे अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाकर 24 अगस्त से लखनऊ में धरना देने की तैयारी में हैं। 

विकास भवन के सरस हाल में उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अनुदेशकों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भोला नाथ पांडेय ने कहा कि शासनादेश में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि सौ छात्रों से संख्या कम होगी तो अनुदेशकों को बाहर कर दिया जाएगा। जबकि अधिकारियों ने इस बार इसी आधार पर 59 अनुदेशकों का नवीनीकरण रोक दिया था।

हालांकि बाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर बीएसए ने 25 दिन का समय दिया, जिससे अधिकांश स्कूलों में सौ छात्र पूरे हो गए हैं और ज्यादातर का नवीनीकरण भी हो गया है। फिर भी जब तक ये आदेश वापस नहीं होता तब तक 24 अगस्त से प्रदेश के सभी अनुदेशक लखनऊ में धरना देंगे। जिला महामंत्री सुनील शुक्ला, महासचिव राजेश कुशवाहा सभी से एकजुट होकर लखनऊ चलने का आह्वान किया। कहा कि इस आदेश से प्रधानाध्यापक भी अनुदेशकों का शोषण कर रहे हैं।  

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments