logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नई शिक्षा प्रणाली में स्कूल प्रमुखों ने अटकाए रोड़े : स्कूल प्रमुखों को ग्राम सभा में लोगों के सुझाव लेकर 17 अगस्त तक उपनिदेशक कार्यलय को भेजना था जो अब तक नहीं आया

नई शिक्षा प्रणाली में स्कूल प्रमुखों ने अटकाए रोड़े : स्कूल प्रमुखों को ग्राम सभा में लोगों के सुझाव लेकर 17 अगस्त तक उपनिदेशक कार्यलय को भेजना था जो अब तक नहीं आया

नई शिक्षा प्रणाली की राह में स्कूल प्रमुखों ने ही रोड़े अटका दिए हैं। नई शिक्षा प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार व शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार उपनिदेशक ने स्कूलों से पंचायत स्तर पर लोगों के सुझाव मंगवाए थे, लेकिन इसमें स्कूल प्रमुखों की लापरवाही दिख रही है। स्कूल प्रमुखों को 15 अगस्त को हुई ग्राम सभा में लोगों के सुझाव लेकर 17 अगस्त तक उपनिदेशक कार्यालय भेजने के निर्देश थे, अब निर्धारित समयावधि समाप्त हो गई है, लेकिन इक्का-दुक्का स्कूलों ने ही रिपोर्ट पेश की है। हैरत की बात है कि विभाग के पास रिपोर्ट न देने वाले स्कूलों में खिलाफ कार्रवाई का अधिकार तक नहीं है।

जिला कांगड़ा के कई स्कूलों ने नई शिक्षा प्रणाली के संबंध में निदेशालय के जारी निर्देशों की भी बलि चढ़ा दी है। इसका एक कारण यह भी है कि शायद स्कूलों को ज्ञात हो गया है कि विभाग मात्र अल्टीमेटम ही देगा। नई शिक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के अनुसार 15 व 16 अगस्त को ग्राम सभा की बैठक में संबंधित स्कूल प्रतिनिधियों को भाग लेना था व लोगों से नई शिक्षा प्रणाली के बारे में सुझाव लेने थे, जिसकी रिपोर्ट 17 अगस्त तक उपनिदेशक कार्यालय में भेजनी थी। हालांकि 15 अगस्त को हुए ग्राम पंचायत की बैठकों में कांगड़ा के अधिकतर पंचायतों के कोरम पूरे हुए हैं, लेकिन बैठकों में स्कूलों के प्रतिनिधि पहुंचे है या नहीं, इसके बारे में विभाग को कोई पता नहीं है।

------------------

नई शिक्षा प्रणाली में कैसे होगी जनता की सहभागिता

केंद्र के निर्देश हैं कि नई शिक्षा प्रणाली में हर पंचायत के लोगों की राय का आंकलन कर नई शिक्षा पद्धति बनाई जाएगी, लेकिन जब तक स्कूल ही अपने क्षेत्र के लोगों की राय विभाग तक नहीं पहुंचाएंगे तो नई शिक्षा प्रणाली में जनता की सहभागिता कैसे हो पाएगी।

-----------

निदेशालय के निर्देशानुसार होगी कार्रवाई

अभी तक बहुत ही कम स्कूलों ने अपनी रिपोर्ट विभाग तक नहीं पहुंचाई है, रिपोर्ट न भेजने वाले स्कूलों पर निदेशालय के निर्देशानुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
-कमल किशोर गुप्ता, उपनिदेशक उच्च शिक्षा उपनिदेशक, कांगड़ा।

           खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. नई शिक्षा प्रणाली में स्कूल प्रमुखों ने अटकाए रोड़े : स्कूल प्रमुखों को ग्राम सभा में लोगों के सुझाव लेकर 17 अगस्त तक उपनिदेशक कार्यलय को भेजना था जो अब तक नहीं आया
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/17.html

    ReplyDelete