सर्व प्रथम आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के महान राष्ट्रीय पर्व पर समस्त देशवासियों और शिक्षकों को "आज का प्राइमरी का मास्टर" समूह के तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनायें !
स्वामी विवेकानन्द ने कहा था अगर देश को आगे बढ़ाना या तरक्की करनी हो तो उस देश के हर नागरिक को शिक्षित करना जरूरी है। इसलिये हम सभी शिक्षक स्वामी जी के कहे वाक्य पर चलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
परन्तु शिक्षक साथियों आज वर्तमान परिदृश्य में मेरे प्यारे भारत देश के जड़ को भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद ,अलगाववाद व आतंकवाद रूपी राक्षस खोखला कर रहे है |
इन परिस्थितियों में हम शिक्षकों की भूमिका बढ़ रही है अब हम लोगों को चाडक्य का रूप धारण कर एक बार फिर अपने गुरुकुलों में आज के इन भ्रष्टाचारी रूपी राक्षसों से लड़ने के लिए उत्तम शिष्यों का निर्माण करना होगा तभी मेरा देश फिर से सोने की चिड़िया बन सकेगा यही उन वीर अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी!
|| जय शिक्षक जय भारत ||
1 Comments
सर्व प्रथम आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के महान राष्ट्रीय पर्व पर समस्त देशवासियों को "आज का प्राइमरी का मास्टर" अर्थात "बेसिक शिक्षा समाचार" समूह के तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/15_15.html