logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

15 अगस्त को सुबह 6.30 बजे शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाली जाए और सुबह 8 बजे ध्वाजारोहण किया जाए

15 अगस्त को सुबह 6.30 बजे शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाली जाए और सुबह 8 बजे ध्वाजारोहण किया जाए

लखनऊ। देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार सचान ने राजधानी सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक विद्यालय भवन पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को बिजली की सजावट अनिवार्य रूप से की जाए। 15 अगस्त को सुबह 6.30 बजे शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाली जाए और सुबह 8 बजे ध्वाजारोहण किया जाए। उन्होंने सख्ती से निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में अवकाश न रखा जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार सचान के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान व अन्य राष्ट्रभक्ति गीतों को प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास भी बताया जाए। इसके अलावा राष्ट्रीय भावना एवं स्वतंत्रता आंदोलन से जुडे़ विषयों केनाटक, निबंध लेखन व खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूलों में वृक्षारोहण भी कराए जाने के निर्देश भेजे गए हैं।

        खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments