यूपी के 130 केंद्रों पर 43,182 प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा आज : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही
लखनऊ (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रशिक्षु शिक्षक बनने वालों की परीक्षा सोमवार व मंगलवार को होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और इसके लिए प्रदेश भर में कुल 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसपर 43,182 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेज दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिनके छह माह के प्रशिक्षण पूरे हो चुके हैं उनकी परीक्षाएं होनी हैं। इसके लिए जिलों में राजकीय और राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा पास करने वालों को सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
1 Comments
यूपी के 130 केंद्रों पर 43,182 प्रशिक्षु शिक्षकों (Trainee Teachers) की परीक्षा आज : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/130-43182-trainee-teachers-72825.html