अगले हफ्ते रिपोर्ट सौंप सकता है सातवां वेतन आयोग : ग्रेड-पे के झंझटों को दूर करते हुए केवल 13 वेतनमानों की कर रहा सिफारिश
नई दिल्ली : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का इंतजार कर रहे लाखों सरकारी कर्मचारियों का इंतजार सात अगस्त को समाप्त हो सकता है। आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश कर देगा। आयोग रिपोर्ट में तमाम ग्रेड-पे के झंझटों को दूर करते हुए केवल 13 वेतनमानों की सिफारिश कर रहा है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार करीब 70 लाख कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने की सिफारिश करने वाला सातवां वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट सात अगस्त तक पेश कर देगा। इस रिपोर्ट में बहुत बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है, फिर भी कुछ बढ़ोतरी तो होनी ही है। कम से कम डीए को मूल वेतन में समाहित करना है, इस वक्त डीए करीब 104 प्रतिशत है।
सूत्रों का कहना है कि वेतन आयोग वेतनमानों की पुरानी पण्राली शुरू करने की सिफारिश करने जा रहा है। छठे वेतन आयोग ने वेतनमान को स्थिर रखकर ग्रेड-पे पण्राली शुरू करायी थी। इससे कर्मचारियों की तनख्वाह में काफी भेदभाव हो गया। गजेटेड और नॉन गजेटेड के बीच भारी खाई पैदा हो गयी। इस बार आयोग पुरानी पण्राली को लागू करेगा। वेतन आयोग की सिफारिश व्यय विभाग को भेजी जाएगी। व्यय विभाग अक्टूबर तक इस पर अपना काम पूरा कर देगा और अक्टूबर में ही रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट को पहली जनवरी 2016 से लागू किया जाना है।
1 Comments
अगले हफ्ते रिपोर्ट सौंप सकता है सातवां वेतन आयोग : ग्रेड-पे के झंझटों को दूर करते हुए केवल 13 वेतनमानों की कर रहा सिफारिश
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/13.html