logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शासन की महत्वपूर्ण योजना मिड डे मील के मेनू में आज से हो जायेगा बदलाव : पूर्व में दी जानी वाली दलिया व कढ़ी-चावल की जगह रोटी-सब्जी व कोफ्ता-चावल का होगा वितरण

शासन की महत्वपूर्ण योजना मिड डे मील के मेनू में आज से हो जायेगा बदलाव : पूर्व में दी जानी वाली दलिया व कढ़ी-चावल की जगह रोटी-सब्जी व कोफ्ता-चावल का होगा वितरण

जासं, ग्रेटर नोएडा : शासन की महत्वपूर्ण योजना मिड डे मील के मेनू में आज से बदलाव हो जाएगा। अब छात्रों को सप्ताह में एक दिन दो सौ मिली लीटर दूध, रोटी सब्जी व कोफ्ता-चावल दिया जाएगा। विभाग ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है।

पूर्व में छात्रों को मिड डे मील में दूध नहीं दिया जाता था। पौष्टिक आहार के रूप में दलिया दिया जाता था। कुछ माह पूर्व शासन ने छात्रों के बीच सर्वे कराया था कि खाने में उन्हें क्या-क्या चीज चाहिए। छात्रों ने दूध की मांग की थी। दलिया को छात्रों ने मना कर दिया था। इसके बाद शासन ने नया मेनू बनाया था। अब छात्रों को सप्ताह में एक दिन बुधवार को दूध का वितरण किया जाएगा। साथ ही पूर्व में दी जानी वाली दलिया व कढ़ी-चावल की जगह रोटी-सब्जी व कोफ्ता-चावल का वितरण किया जाएगा।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments