यूनीफार्म के लिये एक पखवाड़े का इंतजार : शैक्षिक सत्र का आगाज अप्रैल में ही हो चुका है लेकिन अब तक बच्चों की यूनीफॉर्म वितरण को लेकर शासन द्वारा धनराशि जारी नहीं की गयी
बकेवर : सरकारी विद्यालयों के बच्चों को अभी एक पखवाड़े तक नयी यूनीफॉर्म का इंतजार करना पड़ेगा। जिला स्तर से सभी तैयारियां पूरी होने के बावजूद यूनीफॉर्म वितरण के लिये शासन द्वारा बजट को मंजूरी नहीं दी गयी है। ड्रेस के अभाव में बच्चे इन दिनों स्कूलों में रंग-बिरंगे परिधान पहनकर पहुंच रहे हैं।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त बजट से परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को दो-दो यूनीफॉर्म नि:शुल्क दिये जाने का प्रावधान है। शैक्षिक सत्र का आगाज अप्रैल में ही हो चुका है लेकिन अब तक बच्चों की यूनीफॉर्म वितरण को लेकर शासन द्वारा धनराशि जारी नहीं की गयी है। शासन ने पहले 20 जुलाई तक ड्रेस वितरण की तिथि निर्धारित की थी लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक बजट नहीं आया है। बीआरसी प्रभारी संजय दुबे के मुताबिक इस वर्ष परिषदीय विद्यालयों में 13 हजार 934 व जूनियर हाईस्कूल में 6 हजार 92 छात्र-छात्राएं हैं। शासन की बजट की मांग की गयी है। बजट मिलने पर ही ड्रेस वितरण की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। इससे पहले सारी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
खबर साभार : दैनिकजागरण
~बजट जारी का आदेश यहां क्लिक कर देखें |
1 Comments
यूनीफार्म के लिये एक पखवाड़े का इंतजार : शैक्षिक सत्र का आगाज अप्रैल में ही हो चुका है लेकिन अब तक बच्चों की यूनीफॉर्म वितरण को लेकर शासन द्वारा धनराशि जारी नहीं की गयी
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_892.html