प्रशिक्षुओं को मिले स्कूलों में नियुक्ति : छह माह का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद मौलिक आधार पर नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षक संघ
बदायूं : छह माह का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद मौलिक आधार पर नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षक संघ के लोगों ने सांसद धर्मेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। पहले बैच के प्रशिक्षुओं को निर्गत किए गए प्रशिक्षण के नियुक्ति पत्रों की तिथि के हिसाब से 22 जुलाई को प्रशिक्षण पूरा हो रहा है।
संगठन के जिला प्रतिनिधि चक्रेश कुमार ने कहा कि सप्ताह भर में पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आए शासनादेश में प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है। इस वजह से उन्होंने प्रशिक्षुओं के आंतरिक मूल्यांकन की भी मांग की। इस्लामनगर ब्लाक अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने को है, इसके बावजूद मानदेय नहीं दिया गया है। कुछ जिलों में मानदेय दिया जा चुका है, आर्थिक समस्या की वजह से प्रशिक्षुओं का जीवन यापन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रशिक्षण का समय सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे कर दिया गया था, जो बदलकर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। जो उचित समय नहीं है। इस दौरान सुरजीत कुमार, सुनील कुमार, ओमेंद्र कुमार, पवित्र राठौर, गौरव, अजीत कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र प्रताप ¨सह, राहुल राठौर आदि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments