स्कूल पहुंचते ही बच्चों को मिलेगा दूध : शासन ने गुरुवार को संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अब स्कूल पहुंचते ही बच्चों को उबला हुआ दूध उपब्लध कराने के दिये सख्त निर्देश
लखीमपुर : पसगवां ब्लॉक में दूध पीने के बाद बीमार हुए बच्चों की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। शासन ने गुरुवार को संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अब स्कूल पहुंचते ही बच्चों को उबला हुआ दूध उपब्लध कराने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसके चलते शुक्रवार को डीएम ¨कजल ¨सह ने कैंप कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलाई।
पसगवां ब्लॉक के मड़वा स्कूल में दूध पीने से बच्चों के बीमार होने की घटना को लेकर डीएम ने बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान उन्होंने एक रूपरेखा तैयार कि जिसमें बच्चों को दूध देने के लिए गांव के दूध विक्रेताओं व किसानों को चिन्हित कर उनके रजिस्टर बनाने को कहा। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को दूध देने से पहले सभी स्कूलों में एक अलग दूध का बर्तन खरीदा जाए। दूध को छन्नी से अवश्य छानकर उबाला जाए। दूध ठंडा होने के बाद ही बच्चों को एक साफ ग्लास में दूध दिया जाए ताकि कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इसमें रसोईयों को रसोई साफ रखने की सख्त हिदायत दी गई है।
बीएसए डॉ. ओपी राय ने बताया कि दूध और कोफ्ता देने के लिए कुछ विशेष नहीं करना है बल्कि सतर्क रहना है। स्कूली बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए चाहें वह उनका एमडीम हो या फिर शिक्षण कार्य। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कभी भी औचक निरीक्षण करने के संकेत भी दिये। निरीक्षण के दौरान कोई गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की हिदायत भी दी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय कुमार शुक्ला, बीईओ अनुराग मिश्र, संजय गुप्ता, सुरेश पाल, एमडीएम प्रभारी ऋतुराज ¨सह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
स्कूल पहुंचते ही बच्चों को मिलेगा दूध : शासन ने गुरुवार को संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अब स्कूल पहुंचते ही बच्चों को उबला हुआ दूध उपब्लध कराने के दिये सख्त निर्देश
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_785.html