logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूल पहुंचते ही बच्चों को मिलेगा दूध : शासन ने गुरुवार को संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अब स्कूल पहुंचते ही बच्चों को उबला हुआ दूध उपब्लध कराने के दिये सख्त निर्देश

 MDM : नाश्ते में दूध और खाने में कोफ्ता

लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को अब दूध और कोफ्ता साथ-साथ नहीं दिया जाएगा। बुधवार के मेन्यू में स्कूल खुलते ही बच्चों को नाश्ते में दूध दिया जाएगा। उसके बाद दोपहर के खाने में कोफ्ता दिया जाएगा। दूध और कोफ्ता देने के बीच समय का अंतर करने के लिए मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने स्कूलों को यह निर्देश दिए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि दूध खराब न हो और ओवरइटिंग भी न हो। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोफ्ता में लौकी की जगह कोई और मौसमी सब्जी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले बुधवार को जब कोफ्ता दिए गए थे तो कई जगह से यह बात सामने आई थी कि उस दिन लौकी बहुत महंगी थी। लखीमपुर के एक स्कूल में बुधवार को पहले ही दिन कोफ्ता के साथ दूध दिए जाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए थे। उसके बाद ही प्राधिकरण ने यह बदलाव किया है।
खबर साभार : नवभारतटाइम्स

स्कूल पहुंचते ही बच्चों को मिलेगा दूध : शासन ने गुरुवार को संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अब स्कूल पहुंचते ही बच्चों को उबला हुआ दूध उपब्लध कराने के दिये सख्त निर्देश

लखीमपुर : पसगवां ब्लॉक में दूध पीने के बाद बीमार हुए बच्चों की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। शासन ने गुरुवार को संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अब स्कूल पहुंचते ही बच्चों को उबला हुआ दूध उपब्लध कराने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसके चलते शुक्रवार को डीएम ¨कजल ¨सह ने कैंप कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलाई।

पसगवां ब्लॉक के मड़वा स्कूल में दूध पीने से बच्चों के बीमार होने की घटना को लेकर डीएम ने बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान उन्होंने एक रूपरेखा तैयार कि जिसमें बच्चों को दूध देने के लिए गांव के दूध विक्रेताओं व किसानों को चिन्हित कर उनके रजिस्टर बनाने को कहा। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को दूध देने से पहले सभी स्कूलों में एक अलग दूध का बर्तन खरीदा जाए। दूध को छन्नी से अवश्य छानकर उबाला जाए। दूध ठंडा होने के बाद ही बच्चों को एक साफ ग्लास में दूध दिया जाए ताकि कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इसमें रसोईयों को रसोई साफ रखने की सख्त हिदायत दी गई है।

बीएसए डॉ. ओपी राय ने बताया कि दूध और कोफ्ता देने के लिए कुछ विशेष नहीं करना है बल्कि सतर्क रहना है। स्कूली बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए चाहें वह उनका एमडीम हो या फिर शिक्षण कार्य। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कभी भी औचक निरीक्षण करने के संकेत भी दिये। निरीक्षण के दौरान कोई गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की हिदायत भी दी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय कुमार शुक्ला, बीईओ अनुराग मिश्र, संजय गुप्ता, सुरेश पाल, एमडीएम प्रभारी ऋतुराज ¨सह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

     खबर साभार : दैनिकजागरण


Post a Comment

1 Comments

  1. स्कूल पहुंचते ही बच्चों को मिलेगा दूध : शासन ने गुरुवार को संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अब स्कूल पहुंचते ही बच्चों को उबला हुआ दूध उपब्लध कराने के दिये सख्त निर्देश
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_785.html

    ReplyDelete