logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मिड-डे मील के तीन नमूनों की रिपोर्ट में दो नमूने निकले फेल,दलिया में मिले कीड़े, बीएसए को नोटिस : बुधवार को दूध के नमूने लेने योजना तैयार कर ली गई

मिड-डे मील के तीन नमूनों की रिपोर्ट में दो नमूने निकले फेल,दलिया में मिले कीड़े, बीएसए को नोटिस : बुधवार को दूध के नमूने लेने योजना तैयार कर ली गई

मुरादाबाद । आठवीं कक्षा तक के सरकारी बेसिक स्कूलों में बच्चों को बंटने वाला भोजन उनकी सेहत के लिए सही हो इसकी गारंटी अब नहीं रह गई है।जिले के स्कूलों में बच्चों को बंटने वाले मिडडे मील के तीन में से दो नमूने जांच में फेल पाए गए हैं। एक स्कूल में बंटी अरहर की दाल और एक में बंटे दलिया की क्वालिटी बहुत खराब पाई गई है।दोनों खाद्य पदार्थों में कीड़े पाए गए।बीते अप्रैल में खाद्य विभाग की टीम ने मिडडे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए विशेष अभियान चलाया था।

इस दौरान कुल 21 नमूने भरे गए थे।सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था।शनिवार को इनकी रिपोर्ट आ गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी ने बताया कि पाकबड़ा में नई बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय ईदगाह से अरहर की दाल का सैंपल लिया गया था।

जांच रिपोर्ट में इसमें कीड़े होने के साथ ही इसकी गुणवत्ता बहुत खराब पाई गई है। प्राथमिक विद्यालय पीतलनगरी से लिया दलिये का नमूना भी जांच में फेल पाया गया है। दलिये में कीड़े पाए गए। छजलैट के गावड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय खेमपुर सैफुल्लापुर से लिए गए चावल के सैंपल सही पाए गए हैं। सभी 21 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में आ जाएगी।अब चलेगा दूध के नमूने भरने का अभियान प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में दो हफ्ते पहले बच्चों को दूध का वितरण शुरू किया गया है। शिकायतों के बाद खाद्य विभाग अब इस ओर ध्यान केंद्रीत कर रहा है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी ने बताया कि अगले बुधवार से विशेष अभियान चलाकर स्कूलों में बंटने वाले दूध के सैंपल भरे जाएंगे। प्रत्येक बुधवार को दूध के नमूने लेने योजना तैयार कर ली गई है। प्रयास होगा कि इन नमूनों की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त हो जाए ताकि बच्चों को बंटने वाले दूध की वास्तविक गुणवत्ता का आकलन यथाशीघ्र किया जा सके।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. मिड-डे मील के तीन नमूनों की रिपोर्ट में दो नमूने निकले फेल,दलिया में मिले कीड़े, बीएसए को नोटिस : बुधवार को दूध के नमूने लेने योजना तैयार कर ली गई
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_770.html

    ReplyDelete