logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दूसरे और चौथे मंगलवार को होगा शैक्षणिक समाधान दिवस : शिकायत आती है तो उसे भी सात दिन के भीतर प्राथमिकता से निपटाया जाए

दूसरे और चौथे मंगलवार को होगा शैक्षणिक समाधान दिवस : शिकायत आती है तो उसे भी सात दिन के भीतर प्राथमिकता से निपटाया जाए

बांदा : प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को शैक्षणिक समाधान दिवस के रुप में मनाया जाएगा। नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखने और शिक्षक समस्याओं को दूर करने के लिए यह निर्देश जारी किया है। समाधान दिवस की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी करेंगे।

बीएसए ओपी त्रिपाठी ने बताया कि समाधान दिवस पर शिक्षामित्र, अनुदेशक, अध्यापक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, सामान्य जन सभी शिक्षा अधिकारी के सामने खुलकर अपनी बात रखें। बीईओ संबंधित समस्या से जुड़ी पावती भी देंगे। अधिकारी अगले मंगलवार तक समस्या को निस्तारित कर उन्हे अवगत कराएंगे। समस्या ब्लॉक स्तरीय न होने पर ही जिला स्तर पर आएगी।

यदि जिले में शिकायत आती है तो उसे भी सात दिन के भीतर प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थित को सुनिश्चित कराएं। हर हाल में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठना चाहिए |

           खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

1 Comments

  1. दूसरे और चौथे मंगलवार को होगा शैक्षणिक समाधान दिवस : शिकायत आती है तो उसे भी सात दिन के भीतर प्राथमिकता से निपटाया जाए
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_77.html

    ReplyDelete