logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों में नहीं है सफाई कर्मचारी की व्यवस्था : तो क्या बच्चे करेंगे स्कूल की सफाई

परिषदीय स्कूलों में नहीं है सफाई कर्मचारी की व्यवस्था : तो क्या बच्चे करेंगे स्कूल की सफाई

लखनऊ : शिक्षा की गुणवत्ता के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन विद्यालयों को स्वच्छ रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्वच्छता अभियान को लेकर शासन-प्रशासन ने भी कई पहल किए। हालांकि किसी ने स्कूलों के बारे में सोचने की जहमत नहीं उठाई।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्कूलों में सफाई के लिए प्रारंभ से ही किसी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है। ऐसे में विद्यालयों में साफ-सफाई की समस्या आती है। गर्मी की छुट्टियों के बाद विद्यालयों की जैसे तैसे साफ-सफाई तो करा ली जाती है, लेकिन सत्र के दौरान इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं होता। यही कारण है कि बाद में शिक्षक अथवा विद्यार्थी अक्सर स्कूलों में सफाई करते नजर आते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में मिलता है लाभ : नगर क्षेत्र के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में सफाई की समस्या कम है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में प्रधान के निर्देश पर वहां तैनात सफाई कर्मचारी साफ-सफाई कर देते हैं, लेकिन नगर क्षेत्र के विद्यालयों की ओर कोई ध्यान नहीं देता है।

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments