logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की चल रही पदोन्नति प्रक्रिया सुलझने के साथ-साथ उलझी : जूनियर शिक्षकों को पहले मिलेगी पदोन्नति

बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की चल रही पदोन्नति प्रक्रिया सुलझने के साथ-साथ उलझी : जूनियर शिक्षकों को पहले मिलेगी पदोन्नति

कासगंज (एटा) : बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की चल रही पदोन्नति प्रक्रिया सुलझने के साथ-साथ उलझती जा रही है। अब प्राथमिक से पहले जूनियर के शिक्षकों को पदोन्नति दी जाएगी। काउंसलिंग के लिए आठ जुलाई की तिथि निर्धारित कर दी गई है।

बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालयों के 175 शिक्षक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के 230 शिक्षक पदोन्नत किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने आदेश जारी किया कि प्राथमिक विद्यालय के तीन वर्ष और चार वर्ष का अनुभव पूर्ण कर चुके शिक्षकों को पदोन्नत दे दी जाए।

विभाग ने इन शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। अब महिला शिक्षिकाओं से विकल्प मांग कर विद्यालय आवंटित किए जाएगें। इधर शिक्षक संघ के दवाब के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने अब निर्णय लिया है कि पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को पदोन्नत किया जाएगा। इनकी पदोन्नति के लिए डायट प्राचार्य एटा द्वारा काउंसलिंग की तिथि दे दी गई है।
आठ जुलाई सुबह 10 बजे से सोरों गेट स्थित नवाब कन्या तरौरा विद्यालय में इन शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के लिए वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों को बुलाया गया है।

शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव, महामंत्री खूबेंद्र लोधी, शिक्षक नेता गजेंद्र यादव, मुनेश कुमार के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर पदोन्नति प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग की है |

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की चल रही पदोन्नति प्रक्रिया सुलझने के साथ-साथ उलझी : जूनियर शिक्षकों को पहले मिलेगी पदोन्नति
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_75.html

    ReplyDelete