logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद अपना पक्ष रखने के लिए अलग-अलग संगठनों में विभक्त समायोजित शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को एकजुट होने का आ गया समय

सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद अपना पक्ष रखने के लिए अलग-अलग संगठनों में विभक्त समायोजित शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को एकजुट होने का आ गया समय 

सिद्धार्थनगर : सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद अपना पक्ष रखने के लिए अलग-अलग संगठनों में विभक्त समायोजित शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को एकजुट होने का समय आ गया है। सभी को मतभेद भुलाकर एक साथ खड़ा होने का वक्त है।

यह बातें आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने कहीं। वह शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र जोगिया में पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले से किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश सरकार की ओर से जोरदार पैरवी के साथ ही संगठन भी गंभीर है। कहा कि सभी को धैर्य से कार्य लेते हुए किसी भी स्तर पर विवाद न करने के साथ पड़ने की आवश्यकता नहीं है। शिक्षण कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें।

जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने कहा कि संवर्ग के हितों को लेकर अलग-अलग संगठनों में बंटे लोगों को एक साथ लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना चाहिए। टुकड़ों में बंटने के कारण ही संकट खड़ा हुआ है। समय रहते सभी को एकजुट होकर हर समस्या से निजात पाने का जतन करना चाहिए। विजय गुप्ता, पवन शुक्ला, हरीश आर्या, ब्रजेन्द्र नंदन मिश्र, रमेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश, कृष्ण चंद्र चौधरी, पवन चौधरी, उमेश पांडेय, सुनील मिश्रा, जीत प्रसाद, बलराम, गंगोत्री देवी, दुर्गेश्वरी, सुमन ¨सह, सुमन मिश्रा, प्रतिभा श्रीवास्तव, इंद्रावती, जुगुल किशोर, धर्मराज, सूर्य प्रकाश चौधरी, शेषमणि यादव, महंथ प्रसाद, घनश्याम गुप्ता, अंजू त्रिपाठी, सरिता जायसवाल, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद अपना पक्ष रखने के लिए अलग-अलग संगठनों में विभक्त समायोजित शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को एकजुट होने का आ गया समय
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_694.html

    ReplyDelete