जर्जर भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट होंगे : खतरे को भांपते हुए सरकार ने निरीक्षण कर उन्हें चिन्हित करते हुये नई जगह शिफ्ट करने के दिये निर्देश
लखनऊ (ब्यूरो)। जर्जर भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जाएंगे। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) और मुख्य सेविकाओं को निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। ये अपने जिलों में जर्जर भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर उन्हें चिन्हित करेंगे। इसके बाद इन केंद्रों को तत्काल दूसरी जगह ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, प्रदेश में कई आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवनों में चल रहे हैं। नौनिहालों के साथ ही यहां आने वाली महिलाओं की जान के लिए ये भवन खतरा बने हुए हैं। इसी खतरे को भांपते हुए सरकार ने इन जर्जर भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल शिफ्ट करने का निर्णय किया है।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों व प्रभारियों को यह काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, आंगनबाड़ी केंद्र चाहे वे अपने भवन में चल रहे हों या किराए के भवनों में या फिर स्कूल परिसर में, सभी जगहों की जांच की जाए।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments