परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में रुचि नहीं ले रहे अफसर : अफसरों के रवैये को देखते हुए निदेशक ने निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक स्कूलों का हर माह निरीक्षण करने का दिया निर्देश
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था बेहतर बनाने को शिक्षाधिकारियों को हर माह स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य दिया है। लेकिन अधिकारी इसमें कोई रुचि नहीं ले रहे हैं।
अफसरों के रवैये को देखते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि शासन से निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक स्कूलों का हर माह निरीक्षण करें व खामियों को जल्द ठीक कराएं। उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी कि निर्धारित लक्ष्य के आधार पर यदि वे निरीक्षण नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
बीते दिनों सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए अधिकारियों को हर माह निरीक्षण का लक्ष्य दिया था। इस क्रम में मंडलीय एडी बेसिक, बीएसए और जिले स्तर पर रखे गए समन्वयकों को हर माह 10-10 स्कूलों का निरीक्षण करने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारियों को माह में कम से कम 20 स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य सौंपा है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने अफसरों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments