कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा सम्मानित : बोकारो जिला में कस्तूरबा विद्यालय बेरमो की छात्रा पूरे देश एवं राज्य में कर रही बेहतर प्रदर्शन
बोकारो थर्मल : इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेरमो की कराटे के छात्राओं को एक समारोह का आयोजन कर बेल्ट एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सेंसई महादेव गोप ने कहा कि बोकारो जिला में कस्तूरबा विद्यालय बेरमो की छात्रा पूरे देश एवं राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
पिछले माह भुवनेश्वर मे छठीं ऑल इंडिया ओपेन कराटे प्रतियोगिता में दसवीं की छात्रा सौम्या कुमारी तृतीय स्थान लाकर पूरे राज्य में क्षेत्र का नाम रौशन किया। सम्मानित छात्राओं में ब्राउन बेल्ट खुशबू कुमारी, ब्लू बेल्ट आशा कुमारी, पार्वती कुमारी, ग्राीन बेल्ट किरण कुमारी, औरेंज बेल्ट रानी कुमारी, जयश्री सेन आदि छात्रा शामिल थी।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments