बेसिक शिक्षा विभाग में सालों से फंसी अन्य भर्तियों और शिक्षामित्र समायोजन में व्यस्त होने की वजह बताकर पूरे मामले को नजरअंदाज कर रही सरकार : सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में धांधली
लखनऊ : बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है। अभ्यार्थियों ने सोमवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष योगेंद्र शास्त्री ने बताया कि समस्याओं को लेकर शासन स्तर पर वार्ता करने जाते है तो बेसिक शिक्षा विभाग में सालों से फंसी अन्य भर्तियों और शिक्षामित्र समायोजन में व्यस्त होने की वजह बताकर पूरे मामले को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग की तिथि तथा जल्द नियुक्ति दिए जाये, 15000 भर्ती प्रक्रिया में नए सम्मिलित किए गये अभ्यर्थियों के मुकाबले कम से कम 20 हजार पदों की बढ़ोतरी की जाए। दो हजार से ऊपर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लेकर सरकार से मांगें जल्द पूरा किए जाने की मांग की |
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments