logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राइमरी टीचर सबसे ज्यादा सातवें वेतन आयोग लागू होने पर अपने वेतन को लेकर काफी उत्सुक; अभी तक ऐसा कोई official announcement नहीं : सातवें वेतन आयोग के बारे में विस्तार से जानकारी ; साथ में स्केल का ढांचा भी देखें

प्राइमरी टीचर ऐसा विभाग है जो सातवे वेतन आयोग लागू होने पर अपने वेतन को लेकर काफी उत्सुक : सातवें वेतन आयोग के बारे में विस्तार से जानकारी ; साथ में स्केल का ढांचा भी देखें |

Seventh pay Commission In Hindi के माध्यम से हम आपको सरकार की सातवे वेतन आयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी देना चाहते है, जो कि सरकारी कर्मचारी के लिए काफी लाभदायक है. कहा जा रहा है की अगले साल जनवरी मे सातवे वेतन आयोग (Seventh pay Commission) की रिपोर्ट पेश की जाएगी और इस सातवे वेतन आयोग (Seventh pay Commission) मे अपनी शर्ते मनवाने के लिए हर तबके के सरकारी कर्मचारी कोशिश मे है वे अपनी मांगे सरकार के सामने रख रहे है ।

कहा जा रहा है की इसके लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियो की पेंशन बड जाएगी साथ ही साथ इसका फायदा उन लोगो को भी होगा जो रिटायर हो चुके है तथा सरकार द्वारा पेंशन के अधिकारी है। यह सतवा वेतन आयोग मुख्यतः 36 लाख केंद्रीय कर्मचारियो को लाभ देने के उद्देश्य को लेकर बनाया गया है। अब इस सातवे वेतन आयोग को लेकर आयोग अध्यक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनोती यह है की वह हर वर्ग के कर्मचारी के मध्य संतुलन कैसे बनाए रखता है।

अब हर वर्ग यह कोशिश मे है की उनका वेतन व अवदा अन्य वर्ग की तुलना मे बराबर हो । हर कोई चाहता है की उनका वेतन बढ जाए। आने वेतन को लेकर कर्मचारियो तथा उनके संगठनो द्वारा मेमोरेंडम दिये जा रहे है । कहा तो यह भी जा रहा है की सातवे वेतन आयोग के आने के बाद वेतन बढने के साथ साथ 10 करोड़ लोगो को नौकरी भी दी जाएगी।

सातवे वेतन आयोग (Seventh pay Commission In Hindi) के द्वारा इन डिपार्टमेंट को लाभ होगा :

इंडियन रेलवे (स्टेशन मास्टर, अससिस्टेंट स्टेशन मास्टर, गार्ड, ड्राईवर, टिकिट चेकर, TT आदि )प्राइमरी टीचरअससिस्टेंट प्रोफेसरहाइ स्कूल टीचरनॉन टिचिंग स्टाफवह व्यक्ति जो सरकार से पेंशन लेते हैआर्मी कर्मचारीPGT टीचरAICTE टीचरएसोशिएट प्रोफेसरआर्मी पेंशनरबैंक कर्मचारीBMC कर्मचारीBSNL कर्मचारीBSF (border security फोर्स)CBSC टीचरप्यूनवाचमैनLecturersGujarat supervisor instructorGujarat foreman instructorप्रिन्सिपलहेड मास्टरडॉक्टरइंजीनीयरएयर फोर्सनेवीIAS ऑफिसरIPS ऑफिसरIRS ऑफिसरजुड़ीशियल स्टाफKVS टीचरलैब अससिसटेन्टलाइब्रेरियनलोअर डिविजन क्लर्कअपर डिविजन क्लर्कमेडिकल ऑफिसरपेरामेडीकल स्टाफनर्सेसपोलिटकनिक स्टाफपुलिसPSU पब्लिक सैक्टर यूनिटयूनिवरसिटी स्टाफयूजीसी स्टाफITI स्टाफकेंद्रीय विधालयगुजरात कोर्ट जूनियर क्लर्क

भारतीय रेल्वे मे सातवे वेतन आयोग ( Seventh pay Commission) का प्रभाव:

भारतीय रेल्वे भारत की सबसे बड़ी ऑर्गनाइज़ेशन है कहा जा सकता है की यह भारत की ही नही अपितु वर्ल्ड की सबसे बड़ी ऑर्गनाइज़ेशन है। इसमे 1 मिल्यन कर्मचारी काम करते है। सातवा वेतन आयोग (Seventh pay Commission in hindi) लागू होने के बाद रेलवे कर्मचारियो के वेतन ने बहुत बडत होगी और यह सभी विभागो मे होगी। नीचे रेलवे के विभिन्न विभागो की अनुमानित सैलरी दी जा रही है परंतु यह फ़ाइनल नही है।

पे स्केलग्रेड पेएंट्री पेअसिस्टेंट स्टेशन मास्टर15600-606008400340800सफ़ाईवाला15600-60600540021000कूक15600-60600540021000खलासी हेल्पर15600-60600540021000कमर्शियल सुपरिटेंडेंट29900-1044001380051420commercial clerk15600-60600840034080

प्राइमरी टीचर्स (Primary Teacher 7th Pay Commission pay scale) के लिए सातवे वेतन आयोग का प्रभाव :

प्राइमरी टीचर भी एक ऐसा विभाग है जो सातवे वेतन आयोग लागू होने पर अपने वेतन को लेकर काफी उत्सुक है। अभी तक ऐसा कोई official announcement नहीं हुआ है की टीचर की सैलरी कहा तक बड़ाई जाएगी पर परंतु फिर भी हम यहा टीचर की कुछ अनुमानित सैलरी बता रहे है जो इस प्रकार है।

वर्तमान का टीचर्स का पे स्केल : 9300 रूपय से लेकर 34800 रूपय तक तथा साथ ही मे ग्रेड पे 4800 रूपय ।टीचर्स का सातवे वेतन आयोग के अनुसार नया अनुमानित पे स्केल : 29900 रूपय से 104400 तथा साथ ही मे ग्रेड पे 14400 रूपय ।

अस्सीस्टेन्ट प्रोफेसर (Assitant proffesor 7th Pay Commission pay scale) के वेतन मे सातवे वेतन आयोग का प्रभाव :

प्राइमरी टीचर्स की ही तरह अस्सीस्टेन्ट प्रोफेसर की सैलरी मे भी कुछ इजाफा होगा जो इस प्रकार है :

वर्तमान पे स्केल : 15600 रूपय से लेकर 39100 रूपय तक तथा साथ मे ग्रेड पे 6600 रूपय तथा एंट्री पे 25530 रूपय ।अस्सीस्टेन्ट प्रोफेसर का सातवे वेतन आयोग के अनुसार वेतन : 46800 रूपय से लेकर 117300 तक तथा साथ मे ग्रेड पे 19800 तथा एंट्री पे 76590।

यह अस्सीस्टेन्ट प्रोफेसर का अनुमानित पे स्केल है जो की सातवे वेतन आयोग के लागू होने के बाद अस्सीस्टेन्ट प्रोफेसर के लिए अनुमान लगाया जा रहा है।

बैंक कर्मचारियो (Bank officer 7th Pay Commission pay scale) के लिए सातवे वेतन आयोग का प्रभाव :

भारत मे कई लोग इस सातवे वेतन आयोग के आने का इंतजार कर रहे है कई ऐसे कर्मचारी है जोह इसका उत्सुकता से इंतजार कर रहे है जैसे इंडियन रेल्वे, टीचर्स और भी कई सरकारी कर्मचारी और अन्य। परंतु यह बात किसी को नहीं पता की बैंक कर्मचारियो के वेतन पर इस सातवे वेतन आयोग का कोई प्रभाव नही पड़ेगा । बैंक का अपना अलग मेथड होता है जिसके द्वारा वे अपने कर्मचारियो का वेतन केलकुलेट करते है । बैंक के द्वारा सैलरी बनाते समय वेतन आयोग के नियमो को फॉलो नही किया जाता परंतु उनका सैलरी घोषित करने के नियम वेतन आयोग से मिलते जुलते ही रहते है।

कई जगह यह अफवाह फैलाई जा रही है की सातवे वेतन आयोग के आने के बाद बैंक कर्मचारियो का वेतन भी बडेगापरंतु IBA के चेयरमेन मिस्टर TM भसीन ने इस बात से इंकार किया है।

प्यून (Peon 7th Pay Commission pay scale) के लिए सातवे वेतन आयोग का प्रभाव:

सभी सरकारी ऑफिस मे प्यून एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। प्यून वह व्यक्ति है जो उसके सीनियर अधिकारी का ऑर्डर मानता है तथा वह एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के बाद भी अपने ऑफिस की सारी जानकारी रखता है । वह केंद्रीय सरकार का एक महत्वपूर्ण कर्मचारी है यहा पर हम सातवे वेतन आयोग मे प्यून का अनुमानित वेतन बता रहे है परंतु यह वेतन अभी तक घोषित नहीं किया गया है यह केवल अनुमानित वेतन है ।

प्यून का वर्तमान वेतन : 5200 रूपय से लेकर 20200 रूपय तक तथा साथ मे ग्रेड पे 7000 रूपय, एंट्री ग्रेड + बैंड पे 7000 रूपय।

प्यून का सातवे वेतन आयोग के अनुसार अनुमानित वेतन : 15600 रुए से लेकर 60600 रूपय तक तथा साथ मे ग्रेड पे 5400 रूपय, एंट्री पे 21000 ।

गुजरात ITI सूपर्वाइज़र इन्सट्रक़टर के लिए पे स्केल :

सूपर्वाइज़र इन्सट्रक़टर एक ITI टीचिंग पोस्ट है जो की सभी राज्यो के लिए है। ITI से तात्पर्य इंडस्ट्रियल ट्रैनिग इंस्टीट्यूट से है । इसके द्वारा देश मे टेक्निकल क्वालिटी एडुकेशन दिया जाता है। ITI को सभी राज्यो की राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। सातवे वेतन आयोग का लाभ डाइरैक्ट इस संस्था को नहीं मिलेगा परंतु कई राज्यो ने सातवे वेतन आयोग को अपनाने की घोषणा कर दी है तो यहा इंका अनुमानित वेतन दिया जा रहा है जो इस प्रकार है ।

वर्तमान पे स्केल : 5200 रूपय से लेकर 20200 रूपय तक तथा साथ मे ग्रेड पे 2800 रूपय एंट्री पे 11360 रूपय।

सातवे वेतन आयोग के अनुसार अनुमानित वेतन : 15600 रूपय से लेकर 60600 रूपय तक तथा साथ मे ग्रेड पे 8400 रूपय तथा एंट्री पे 34080।

सूपर्वाइज़र इन्सट्रक़टर का वेतन उनके शहर तथा लोकेशन के हिसाब से बदलता रहता है । अगर आप मेट्रो शहर मे रह रहे है तो आपका वेतन छोटे शहर मे रहने वाले कर्मचारी से ज्यादा होगा।

गुजरात ITI फोरेमेन इन्सट्रक़टर के लिए पे स्केल :

ITI फोरेमेन इन्सट्रक़टर वे कर्मचारी है जो ITI संस्था मे काम करते है इनका वेतन भी सातवे वेतन आयोग के साथ बडेगा इनका सातवे वेतन आयोग के अनुसार अनुमानित वेतन इस प्रकार है परंतु यह वेतन भी अन्य वेतनों के अनुसार केवल अनुमानित वेतन है:

वर्तमान वेतन : 9300 रूपय से लेकर 34800 रूपय तक तथा साथ ही ग्रेड पे 4200 रूपय ।

सतवे वेतन आयोग (Seventh pay Commission In Hindi) के अनुसार वेतन: 29900 रूपय से लेकर 104400 रूपय तक तथा साथ मे ग्रेड पे 12600 रूपय ।

सातवे वेतन आयोग के अनुसार प्राइमरी स्कूल प्रिन्सिपल का वेतन :

बहुत सारे प्रिन्सिपल को इस सातवे वेतन आयोग (Seventh pay Commission In Hindi) का इंतजार है क्यूकी इसके आने के बाद उन्हे बहुत फ़ायदा पाहुचेगा। अभी आ रही खबरों के अनुसार प्रिन्सिपल की सैलरी मे अच्छा खासा परिवर्तन होगा । यहा पर केंद्रीय विधालयों का वेतन तथा अनुमानित वेतन दर्शाया जा रहा है जो इस प्रकार है।

वर्तमान पे स्केल : 15600 रूपय से लेकर 39100 रूपय तक तथा ग्रेड पे 6600 तथा एंट्री पे 25530 ।

सातवे वेतन आयोग (Seventh pay Commission In Hindi) के अनुसार अनुमानित पे : 46800 रूपय से लेकर 117300 रूपय तक तथा ग्रेड पे 19800 तथा एंट्री पे 76590।

सातवे वेतन आयोग के अनुसार IAS अधिकारी का वेतन :

IAS मतलब Indian administrative officer भारत की मुख्य सर्विसों मे से एक है । इस विभाग के कर्मचारी को देश मे सबसे ज्यादा वेतन तथा अवदा रदन किया जाता है । अच्छे वेतन के साथ साथ ये लोग पावर, अच्छी पेंशन तथा और भी कई फैसिलिटी के अधिकारी होती है । इन विभाग के कर्मचारियो की वर्तमान तथा अनुमानित वेतन इस प्रकार है:

वर्तमान वेतन : एंट्री लेवेल पे स्केल/ ग्रेड पे 15600 रूपय से लेकर 39100 रुपय तक तथा बंद पे 5400 रूपय ।

अनुमानीय वेतन : 29900 से 104400 रूपय तक तथा ग्रेड पे 16200 रूपय ।

IAS अधिकारियों के लिए निम्न सुविधाए है :

हाउस रेंट अलाउसेन्सDearness अलाउसेन्सफ्री पानीबंगलासेक्युर्टी गार्डफ्री बिजलीसरकारी वहाँ सुविधाफ्री टेलीफ़ोनजीवनभर पेंशनऔर भी अन्य सुविधाए ।

सातवे वेतन आयोग के Advantages :

अगर सातवा वेतन आयोग लागू होता है तो कर्मचारी का पे स्केल कर्मचारी के drawn पे + ग्रेड पे +100% डीए के अनुसार calculate होगा ।सातवे वेतन आयोग (Seventh pay Commission In Hindi) मे रिटायर्ड कर्मचारियो की पेंशन तथा फ़ैमिली मे इजाफा होगा।मिनिमम तथा मैक्सिमम वेजेस का अनुपात 1:8 होगा ।सातवे वेतन आयोग मे पे स्केल निकालने का general का फार्मूला पीबी+जीपी * 3.7 होगा ।सातवे वेतन मान के अनुसार वार्षिक इंक्रीमेंट 5% तक होगा ।सतवे वेतन आयोग मे अगर किसी का प्रमोशन होता है तो उसका आय 2 इंक्रीमेंट के बराबर का इजाफा होगा या कहा जा सकता है की व्यक्ति के वेतन मे कम से कम 3000 रूपय की बदोतरी होगी ।सतवे वेतन आयोग मे व्यक्ति का ओवर टाइम allowances व्यक्ति की टोटल बेसिक पे + डीए +full टीए के बराबर होगी ।सातवे वेतन आयोग मे ग्रुप सी तथा डी के स्टाफ का ट्रान्सफर नही होगा तथा ट्रान्सफर प्रमोशन के वाट ही होंगे।सातवे वेतन आयोग मे ट्रान्सफर के वक़्त ट्रान्सफर allowances मे भी इजाफा होगा।सातवे वेतन आयोग मे सभी वर्कर जो की आउट साइड के है उन्हे रेगुलर किया जाएगा तथा उनके पहले 2 साल की सर्विस को छोड़कर उरे सर्विस समय को रेगुलर मे लिया जाएगा तथा उसी हिसाब से सारी सुविधाए दी जाएगी।सातवे वेतन आयोग मे सभी कर्मचारियो को हाउसिंग की सुविधा दी जाएगी इसमे मे 70% दिल्ली मे तथा 40% अन्य शहरो मे दिये जाएंगे।सातवे वेतन आयोग के अनुसार हाउसिंग बिल्डिंग allowances को और भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।सातवे वेतन आयोग मे ट्रेवलिंग allowances मे भी इजाफा होगा इसके अनुसार executives days मे A1 ग्रेड Cities के लिए 5000 + डीए तथा A ग्रेड cities के लिए 3500 + डीए मिलेगा तथा non executives days मे A1 ग्रेड cities के लिए 4000 + डीए तथा A ग्रेड cities के लिए 2500 + डीए पर दिन मिलेगा।सातवे वेतन आयोग मे कर्मचारियों के बच्चो की पढ़ाई मे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन तथा टेक्निकल कोर्स के लिए 2 बच्चो तक शयता दी जाएगी।सातवे वेतन आयोग मे हाउस रेंट allowances मे भी इजाफा होगा इसमे 1stक्लास cities मे 60% तथा अन्य classified cities मे 40% तथा unclassified लोकेशन पर 20% allowances दिये जाएंगे ।सतवे वेतन आयोग मे हॉस्पिटल के कर्मचारियो को पेशंट केयर allowances दिया जाएगा ।सातवे वेतन आयोग मे सभी allowances टाइम बड जाएंगे ।सातवे वेतन आयोग मे सर्विस ट्रेनिंग के लिए sufficient बजेट दिया जाएगा ।सातवे वेतन आयोग मे कैज्वल लीव बड़ाई जाएगी ।सातवे वेतन आयोग मे May days को नेशनल होलिडे घोषित किया जाएगा ।सातवे वेतन आयोग मे हॉस्पिटल लीव बढाकार 24 मंथ की जाएगी तथा इसमे 120 दिन का फुल पेमेंट तथा बाकी का आधा वेतन दिया जाएगा ।सातवे वेतन आयोग मे महिलाओ को विशेष लाभ मिलेंगे जो निम्न है :महिलाओ के लिए 30% रिज़र्वेशन ।हसबेंड तथा वाइफ़ की पोस्टिंग एक ही जगह होगी ।Chronic बीमारी के टाइम 1 महीने की स्पेशल लीव दी जाएगी ।चाइल्ड केयर लीव की जगह फ़ैमिली केयर लेयव ए ली जा सकती है ।महिलाओ के लिए फ्लेक्सि टाइम फैसिलिटी दी जाएगी।

इन सब सुविधाओ के बाद भी सातवे वेतन आयोग मे व्यक्ति की आय बढ़ेगी और अगर व्यक्ति की आय बढेगी तो उसका स्टेंडर ऑफ लिविंग भी बढेगा तथा वह समाज के साथ चल पाएगा । व्यक्ति की आय बढने से उसकी सुख सुविधाए बढेंगी वह अपने बच्चो को अच्छे स्कूल मे पड़ा पाएगा अपने बच्चो को अच्छा हायर एजुकेशन दे पाएगा जिससे देश का भविष्य भी सुरक्शित होगा देश की आगे की पीढ़ी और भी अधिक होनहार होगी जो देश का विकास सही तरीके से कर पाएगी । अब तो बस यही इंतजार है की यह सातवे वेतन आयोग का निर्धारण जल्द से जल्द किया जाए तथा इसकी हर शर्त हर वर्ग के लोगो के हित मे हो जिससे हर वक्ती खुश रहकर तथा संतुष्ट होकर काम कर पाये परंतु जरूरी होगा की यह सातवा वेतन आयोग जल्द से जल्द लागू किया जाए।
     आभार : दिवाली

Post a Comment

0 Comments