बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यदि गंदगी पाई गई तो शिक्षकों की खैर नहीं : स्कूलों की साफ-सफाई के संबंध में काफी दिन पहले ही दिए गये थे आदेश
लखनऊ। राजधानी में सोमवार से खुलने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यदि गंदगी पाई गई तो शिक्षकों की खैर नहीं। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेंद्र सिंह राणा ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्कूलों की साफ-सफाई के संबंध में काफी दिन पहले ही आदेश दिए गए थे। लेकिन फिर भी बहुत से स्कूलों में गंदगी होने की बात सामने आ रही है, इसलिए स्कूलों को साफ-सुथरा करा लें, जिससे पढ़ाई शुरू हो सके।
निरीक्षण में यदि स्कूल में गंदगी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। एक जुलाई से परिषदीय विद्यालयों का संचालन शुरू होना था। लेकिन फिर भी राजधानी के ज्यादातर स्कूलों की अव्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं। लापरवाही का आलम यह रहा कि स्कूलों के परिसर में जलभराव, गंदगी और मवेशियों का जमावड़ा हो गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने भारी बारिश की आंशका के चलते शनिवार तक कक्षा आठ तक सभी विद्यालय बंद रखने के निर्देश दे दिए।
अब सोमवार से स्कूल खुलने हैं। ऐसे में एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने साफ निर्देश दिए हैं कि स्कूलों की साफ-सफाई कराने का पूरा अवसर दिया गया है। यदि फिर भी स्कूलों में गंदगी मिली तो शिक्षक जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खबर साभार : डीएनए
1 Comments
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यदि गंदगी पाई गई तो शिक्षकों की खैर नहीं : स्कूलों की साफ-सफाई के संबंध में काफी दिन पहले ही दिए गये थे आदेश
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_54.html