logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में शौचालयों और सुविधाओं का जाना हाल : केंद्र सरकार से आई टीम ने शिक्षाधिकारियों के साथ आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की

स्कूलों में शौचालयों और सुविधाओं का जाना हाल : केंद्र सरकार से आई टीम ने शिक्षाधिकारियों के साथ आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की

मैनपुरी : स्कूलों में शौचालयों और सुविधाओं का हाल जानने के लिए शुक्रवार को केंद्र सरकार से आई टीम ने शिक्षाधिकारियों के साथ आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की।

केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों में शौचालयों के निर्माण और अन्य सुविधाओं के लिए मार्च माह में ही धनराशि भेजी थी। यह धनराशि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के खातों में भेज दी थी। निर्देश दिए गए थे कि हर हाल में 30 जून तक स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। योजनाओं का हाल जानने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव वित्त पीएल मीणा ने प्रभारी बीएसए भारती शाक्य और निदेशक एमडीएम नितिन भार्गव के साथ स्कूलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने अंगौथा, दलीपपुर सथिनी, नादऊ, नगला भारा सहित आधा दर्जन स्कूलों का सत्यापन किया। यहां अंगौथा में स्कूल जाने के लिए रास्ता बेहद खराब पाया गया। नगला भारा में शौचालय की व्यवस्था न होने पर सचिव ने प्रधानाध्यापक से कारण पूछा। गोपनीय दस्तावेज तैयार कर टीम ने अपने पास सुरक्षित रख लिए।

एमडीएम निदेशक नितिन भार्गव का कहना है कि शनिवार को भी टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। लेकिन अधिकारी कहां जाएंगे, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

   खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments