logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा के मूल आधार को बेहतर बनाए शिक्षक : विस अध्यक्ष को मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमें पुरानी पेंशन व्यवस्था के बहाली, अंतरजनपदीय स्थानांतरण व्यवस्था लागू करने तथा प्रशिक्षु शिक्षको का बकाया मानदेय एवं शीघ्र नियुक्ति की मांग की

शिक्षा के मूल आधार को बेहतर बनाए शिक्षक : विस अध्यक्ष को मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमें पुरानी पेंशन व्यवस्था के बहाली, अंतरजनपदीय स्थानांतरण व्यवस्था लागू करने तथा प्रशिक्षु शिक्षको का बकाया मानदेय एवं शीघ्र नियुक्ति की मांग की

सिद्धार्थनगर : शिक्षा का मूल आधार प्राथमिक शिक्षा है। यहीं यदि बिगड़ जाएगा, तो आगे की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। इसकी बेहतरी के लिए शिक्षक कान्वेंट स्कूलों से अधिक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कराए। जिससे निजी स्कूलों की बढ़ती छात्र संख्या पर अंकुश लग जाए। वहां के शिक्षक प्राथमिक स्कूलों से कम मानदेय पर अच्छी शिक्षा दे रहे है।

यह बातें विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहीं। वह सोमवार को अंबेडकर सभागार में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के निर्माण कराए जाने के अवसर पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

संघ की ओर विस अध्यक्ष को मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमें पुरानी पेंशन व्यवस्था के बहाली, अंतरजनपदीय स्थानांतरण व्यवस्था लागू करने तथा प्रशिक्षु शिक्षको का बकाया मानदेय एवं शीघ्र नियुक्ति आदि चार सूत्रीय मांग शामिल रही। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तारकेश्वर शाही ने कहा कि स्कूलों में दोपहरिया भोजन बनाने व दूध पिलाने से मिलने वाले धन से शिक्षकों की साख पर बट्टा लग रहा है। इसे तत्काल बंद कराया जाए। मणिन्द्र कुमार मशाल ने विस अध्यक्ष के राजनीतिक, सामाजिक व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के योगदान देने के लिए संस्कृत भाषा में लिखित अभिनंदन पत्र भेंट कर आयोजक समिति के पदाधिकारियों के साथ सम्मानित किया।

बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. राम नरेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी को पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, एडीएम पुष्पेन्द्र कुमार जैन, पीडी पीके पांडेय, सदस्य सलाहकार दूर संचार मुरली धर मिश्र व सीओ सदर रचना मिश्रा समेत संघ के प्रांतीय पदाधिकारी मनोज कुमार राय व कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने संबोधित किया। संचालन डा. विनय कांत मिश्र व का¨लदी शर्मा ने किया।

बीईओ हेमंत कुमार, धर्मेन्द्र सिह, राजेश गुप्ता, अभिमन्यु, राजेश पासवान, चन्द्रेश्वर कुमार ¨सह, अभय कुमार ¨सह, वकील प्रसाद, संतोष मिश्र, द्विजेन्द्र पांडेय, अभिषेक दूबे, मुक्तिनाथ यादव, सुशांत उपाध्याय, विपुल ¨सह, संजय शर्मा, लालजी पांडेय आदि मौजूद रहे।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments