logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पहले ही दिन मिड-डे-मील में दूध बांटा गया तो अफसरों के भी छूटे पसीने : दूध की आंच से टीचरों के झुलसने के बाद अब अफसरों को भी सता रहा है दूध से जलने का डर

पहले ही दिन मिड-डे-मील में दूध बांटा गया तो अफसरों के भी छूटे पसीने : दूध की आंच से टीचरों के झुलसने के बाद अब अफसरों को भी सता रहा है दूध से जलने का डर

बच्चों की सेहत सुधारने के इरादे से स्कूलों में दूध बांटने के आदेश सरकार ने दिए। आदेश ऊपर से आए थे, सो सभी अफसरों ने हामी भर ली। ये आदेश नीचे तक पहुंचा दिए गए। बेचारे हेड मास्साब तो पहले से ही इस आदेश के खिलाफ आवाजें उठा रहे थे लेकिन उनकी सुनी नहीं गई।

पहले ही दिन दूध बांटा गया तो अफसरों के भी पसीने छूट गए। एक स्कूल में दर्जनों बच्चे बीमार भी पड़ गए। उस स्कूल के सभी टीचर सस्पेंड कर दिए गए। दूध की आंच अभी तो टीचरों तक ही पहुंची है लेकिन दूध से जलने का डर अफसरों को भी सता रहा है। इससे भी बड़ी घटना हुई तो आंच अफसरों तक आ सकती है। लखीमपुर की घटना के बाद इसके लिए जिम्मेदार बड़ी अफसर ने आदेश कर दिए कि बच्चों को स्कूल में आते ही दूध दे दिए जाए। सभी अफसर डरे हुए हैं कि फूंकने में जरा भी चूक हुई तो कोई भी जल सकता है।
                                                                               खबर साभार : नवभारतटाइम्स

Post a Comment

0 Comments