logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं कर रहे डीपीओ : निदेशालय के अफसरों को भी पिछले दिनों निरीक्षण में मिली खामियां

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं कर रहे डीपीओ : निदेशालय के अफसरों को भी पिछले दिनों निरीक्षण में मिली खामियां

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के कई जिलों में जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। डीपीओ के निरीक्षण न करने पर शासन ने कड़ी नाराजगी जताई है। ऐसे अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। प्रमुख सचिव ने भी कई जगह निरीक्षण किया तो उन्हें भी गड़बड़ियां मिली थीं। निदेशालय के अफसरों को भी पिछले दिनों निरीक्षण में खामियां मिली थी। शासन ने डीपीओ को जिलों में सघन निरीक्षण के निर्देश दिए थे। यह निरीक्षण सीडीपीओ व सुपरवाइजरों से भी कराना था। जिले में सभी अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की एक कॉमन रिपोर्ट डीपीओ को भेजनी होती है। 37 जिले ऐसे हैं जो रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। निदेशक आनंद कुमार सिंह ने अफसरों की इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments