logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उत्तर प्रदेश बीपीएड संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न : बीपीएड डिग्री धारकों की एकता को देखते हुए सरकार ने जल्द ही नियुक्तियां जारी करने की बात कही

उत्तर प्रदेश बीपीएड संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न : बीपीएड डिग्री धारकों की एकता को देखते हुए सरकार ने जल्द ही नियुक्तियां जारी करने की बात कही

रायबरेली। उत्तर प्रदेश बीपीएड संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक शहर के हाथी पार्क परिसर में हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं की गईं। पदाधिकारियों ने कहा कि एक उनकी एकजुट होने की मेहनत रंग लाई है।

इसी एकजुटता के कारण सरकार तक बीपीएड छात्रों की आवाज पहुंची है और सरकार इस संबंध में जल्द नियुक्तियां करने वाली है।बैठक में मौजूद बीपीएड संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहाकि सरकार द्वारा बीते कई वर्षों से बीपीएड डिग्री धारकों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। सरकार के रवैये के कारण बीपीएड कर्मियों ने प्रदेश की राजधानी में कई बार प्रदर्शन कर मांगों को रखा गया। बीपीएड डिग्री धारकों की एकता को देखते हुए सरकार ने जल्द ही नियुक्तियां जारी करने की बात कही है।

इसके साथ ही कई अन्य समस्याओं को लेकर डिग्री धारकों ने चर्चा की। कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार और पीएन शुक्ला ने कहाकि संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लाक स्तर पर संगठन तैयार किया जाएगा। साथ ही बीपीएड अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर आवाज को और भी बुलंद किया जाएगा। नितिन सिंह, राजेश कुमार, विनीत सिंह समेत कई अन्य बीपीएड डिग्री धारक मौजूद रहे |

          खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments