बीएलओ में ड्यूटी लगने के बाद कार्य पूरा न कर पाने पर मिली नोटिस से क्षुब्ध शिक्षामित्र से शिक्षक बने कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
खीरो, संवादसूत्र : बीएलओ में ड्यूटी लगने के बाद कार्य पूरा न कर पाने पर मिली नोटिस से क्षुब्ध एक शिक्षामित्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना के बाद आसपास मजमा लगा गया। आनन-फानन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम में गुरुवार को खीरों थाना क्षेत्र के रघुराज ¨सह और निहस्था रेलवे स्टेशन के मध्य जगन्नाथगंज मजरे सेमारी निवासी हरिओम गुप्ता उम्र 34 वर्ष ने अज्ञात ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां रमादेवी, बड़े भाई राजेश गुप्ता और प्रदीप गुप्ता सहित सभी परिजन मौके पर पहुंचे।
हाल ही में शिक्षामित्र से शिक्षक बन कर नई तैनाती पाई थी। बताया गया कि बतौर बीएलओ उन्हें बैकवर्ड सर्वे में लगाया था। इस कार्य को वह समय से नहीं पूरा कर सके तो उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। विभागीय तौर पर उन्हें नोटिस भी मिली थी। इस कारण काफी तनाव में था। खीरो पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
मुद्दा गम्भीर शिक्षक संगठनों का रूख स्पष्ट नहीं : बीएलओ में ड्यूटी लगने के बाद कार्य पूरा न कर पाने पर मिली नोटिस से क्षुब्ध शिक्षामित्र से शिक्षक बने कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_38.html