logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मानदेय की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों का हल्ला बोल : अवहेलना और उपेक्षा का शिकार प्रशिक्षु शिक्षकों का गुस्सा एक बार फिर फूटा

मानदेय की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों का हल्ला बोल : अवहेलना और उपेक्षा का शिकार प्रशिक्षु शिक्षकों का गुस्सा एक बार फिर फूटा

खीरी। अव्हेलना और उपेक्षा का शिकार प्रशिक्षु शिक्षकों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। सैकड़ों महिला-पुरुष शिक्षक तहसील पहुंचे और जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने सीडीओ को ज्ञापन सौंपने के साथ बीएसए का घेराव कर अपनी बात रखी। इस दौरान तहसील में अफरा-तफरी मची रही। अवगत कराते चलें कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में माह जनवरी में प्रशिक्षु शिक्षकों की तैनाती की गई थी। उन्हें 22 जनवरी से प्रशिक्षण देना शुरु किया गया था। पांच माह से अधिक का समय बीतने के बावजूद अब तक प्रशिक्षुओं को मानदेय नहीं मिल सका है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति दिन पर दिन खराब होती चली जा रही है। इसी को लेकर पिछले दिनों प्रशिक्षुओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया था। लेकिन बात नहीं बनी। मंगलवार को तहसील में डीएम के पहुंचने की खबर पर सैकड़ों प्रशिक्षु वहां आ धमके। सभी ने तहसील में हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामा होता देख सीडीओ नीतीश कुमार बाहर आए तो उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि 16 जून को जिले के करीब 100 प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय दिया जा चुका है, जब उन्हें अब तक धेला भी नहीं मिला। इसके अलावा प्रशिक्षण में भी तमाम दिक्कतें आ रहीं हैं। इस संबंध में पहले भी जिलाधिकारी को मांग पत्र भेजा जा चुका है। सीडीओ ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में कार्रवाई करेंगे। उधर प्रशिक्षुओं ने बीएसए से कहा कि पलिया में पूर्व में भरत कुमार वर्मा बीईओ के पद पर तैनात थे।

           खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

1 Comments

  1. मानदेय की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों का हल्ला बोल : अवहेलना और उपेक्षा का शिकार प्रशिक्षु शिक्षकों का गुस्सा एक बार फिर फूटा
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_26.html

    ReplyDelete