logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक स्कूलों में बच्चे सीखेंगे योग : शुक्रवार को इसी सिलसिले में पंत स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा एवं योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

बेसिक स्कूलों में बच्चे सीखेंगे योग : शुक्रवार को इसी सिलसिले में पंत स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा एवं योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

सुलतानपुर : अब जिले के बेसिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा की कक्षा में बच्चे योग भी सीखेंगे। व्यायाम शिक्षकों को भी वार्मअप करने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को इसी सिलसिले में पंत स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा एवं योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें व्यायाम शिक्षकों व शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों के साथ-साथ महकमे के आला अफसर व अन्य अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।

शुक्रवार की सुबह बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव व जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी के संयोजन में जिले के विभिन्न ब्लाकों के व्यायाम शिक्षकों व शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों का योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसमें प्रशिक्षक राजेश सिंह ने योग एवं व्यायाम की महत्ता बताई। बड़ी संख्या में मौजूद अनुदेशकों व शिक्षाकर्मियों ने सामूहिक व्यायाम योग किया। जिसमें महिलाओं की भी तादाद अच्छी खासी रही। बीएसए यादव ने कहा कि समस्त विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। समस्त व्यायाम शिक्षकों व अनुदेशकों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। समय सारिणी में भी इसे स्थान दिया जाएगा। चूंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। नौनिहालों की बौद्धिक क्षमता के विकास में योग सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह, सत्यनाथ पाठक, जिला व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा सिंह, गाइड कैप्टन ज्योति सिंह, ब्लाक समन्वयक रणवीर सिंह, ओपी पाल, बृजेश सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments