प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : अध्यापक पात्रता परीक्षा में सफेदे के प्रयोग पर जानकारी तलब
लखनऊ : उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले में कथित गड़बड़ी किए जाने को लेकर दायर याचिका पर दो जुलाई गुरुवार को मामले की जानकारी तलब की है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट पर टीईटी परीक्षा में सफेदे का प्रयोग किया है जबकि सफेदे के प्रयोग पर पाबंदी थी।
न्यायमूर्ति राजन राव की खंडपीठ ने गोपाल सिंह व अन्य की ओर से अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश दिए हैं। अदालत ने जानना चाहा है कि ओएमआर शीटों पर सफेदे का प्रयोग हुआ है या नहीं। यह भी जानना चाहा है कि इस तरह के मामले की कोई अन्य याचिका पहले से विचाराधीन तो नहीं है। याचिका प्रस्तुत कर कहा गया ओएमआर शीटों पर सफेदे का प्रयोग करने वाले लोगों का चयन निरस्त कर उनकी जगह याचीगणों का चयन किया जाए।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
1 Comments
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : अध्यापक पात्रता परीक्षा में सफेदे के प्रयोग पर जानकारी तलब
ReplyDelete>> REÀD MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_2.html