प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूल भेजने की तैयारी शुरू : छह महीने का निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी उन्हें प्रशिक्षु के रूप में उसी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाना होगा जिसमें नियुक्ति के बाद तीन महीने तक पढ़ाया
मुरादाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश में चल रही 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के तहत नियुक्ति पाने के बाद डायट के अंतर्गत प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षु शिक्षक अब दोबारा अपने स्कूल में अध्यापन के लिए तैयार हो जाएं। छह महीने का निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी उन्हें प्रशिक्षु के रूप में उसी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाना होगा जिसमें नियुक्ति के बाद तीन महीने तक पढ़ाया था।
अफसरों ने साफ कर दिया है कि शिक्षक के रूप में उनकी स्थायी नियुक्ति परीक्षा लेने के बाद ही होगी और परीक्षा सभी प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती हो जाने के बाद कराई जाएगी। एडी बेसिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को मिलाकर जिनका छह महीने का प्रशिक्षण पूरा हो गया है अब उन्हें दोबारा अपने पुराने स्कूल में जाकर प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में ही अध्यापन करना होगा। चाहे कितना भी समय लगे इस दौरान उन्हें मानदेय ही मिलेगा |
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments