इलाहाबाद में राजकुमार बने रहेंगे बीएसए : इलाहाबाद के बीएसए बनाए गए ओपी त्रिपाठी को अब बनाया गया बांदा का बीएसए
लखनऊ। इलाहाबाद बीएसए पद से हटाए गए राजकुमार को अंतत: उसी पद पर तैनाती दे दी गई है। इलाहाबाद के बीएसए बनाए गए ओपी त्रिपाठी को अब बांदा का बीएसए बनाया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के निर्देश पर बीते दिनों बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए थे। इसमें इलाहाबाद के बीएसए राजकुमार को हटाते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में सहायक उप शिक्षा निदेशक बनाया गया था और इनके स्थान पर डायट रायबरेली के वरिष्ठ प्रवक्ता ओपी त्रिपाठी को इलाहाबाद का बीएसए बनाया गया था।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments