सर्वशिक्षा अभियान के तहत बच्चों को मिलने वाली निःशुल्क यूनिफॉर्म के साथ इस बार एक स्वेटर देने की तैयारी : स्थानीय स्तर पर यूनिफार्म वितरण के बाद बचे बजट से खरीदें जायेंगे स्वेटर
आगरा: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को मिलने वाली निःशुल्क यूनिफॉर्म के साथ इस बार एक स्वेटर देने की तैयारी है। यूनिफॉर्म वितरण को हुई बैठक में इसके लिए निर्देश भी दे दिए हैं परिषदीय विद्यालय के बच्चों को हर साल दो यूनिफॉर्म दी जाती हैं। इसके लिए प्रति बच्चा 400 रुपए जोड़ी के हिसाब से बजट उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष भी 20 जुलाई से बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित करनी थीं। इसके लिए पिछले दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बीएसए और सभी खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक हुई।
इसमें यूनिफॉर्म सिलवाने में शासन के निर्देशों का पालन करने की बात कही गई। इसके बाद सर्दियों में बच्चों को होनी वाली परेशानी की बात आई। इसमें स्थानीय स्तर पर यूनिफॉर्म के बजट में से ही बच्चों को एक-एक ल स्वेटर देने की बात कही गई।. इसके लिए बीएसए और खंड शिक्षाधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पहले यूनिफॉर्म वितरण किया जाएगा। इसके बाद जो भी बजट बचेगा, उससे स्वेटर खरीदे जाएंगे। डीआइओएस करेंगे निगरानी माध्यमिक विद्यालय में निश्शुल्क यूनिफॉर्म वितरण की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे। उन्हें माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ तक के सभी बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मिली है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
1 Comments
सर्वशिक्षा अभियान के तहत बच्चों को मिलने वाली निःशुल्क यूनिफॉर्म के साथ इस बार एक स्वेटर देने की तैयारी : स्थानीय स्तर पर यूनिफार्म वितरण के बाद बचे बजट से खरीदें जायेंगे स्वेटर
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/blog-post_117.html