परिषदीय विद्यालयों में मनेगा प्रवेश उत्सव : नियमित उपस्थिति वाले बच्चों को किया जाएगा सम्मानित;कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को मिलेंगे तीन हजार रुपए
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान बच्चों के दाखिले लेने के साथ-साथ उन बच्चों के घरों में जाकर संपर्क किया जाएगा जिन्होंने अप्रैल में दाखिला लिया था। लेकिन विद्यालय में अभी तक नहीं आए। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि 21 जुलाई को सभी विद्यालयों में विशेष साज-सज्जा कर प्रवेश उत्सव मनाया जाए। जिसमें विद्यालय में नियमित आने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाए।इस बार परिषदीय विद्यालयों का शैक्षिक सत्र भी एक अप्रैल से शुरू हो गया था। उस समय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के दाखिले लिए गए थे। उसके बाद गर्मी की छुट्टियां हो गईं। लेकिन ग्रीष्म अवकाश के बाद दाखिला लेने वाले बच्चे विद्यालय नहीं आए।
इसलिए राज्य परियोजना निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की पांच टोलियां बनाई जाएं। जो कि संबंधित बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकाें से संपर्क कर बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास करें।बच्चों के अभिभावकों को बताएं स्कूल में दी जाने वाली सुविधाएं विद्यालय प्रबंध समिति की टोलियाों के समझाने के बाद भी यही ऐसे बच्चे 15 जुलाई तक भी विद्यालय नहीं आते हैं तो शिक्षक ऐसे बच्चों के परिवारों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा का महत्व एवं परिषदीय विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराएं। साथ ही उन्हें विद्यालय में लाने और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे।
कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को मिलेंगे तीन हजार रुपए
लखनऊ (डीएनएन)। केंद्र सरकार की इन्सेंटिव टू गर्ल्स फॉर सेकेंडरी एजूकेशन योजना के तहत इस बार भी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा स्थानीय निकाय द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठ उत्तीर्ण कर कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली अनुसूचित जाति। जनजाति वर्ग की छात्राओं को तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.अवध नरेश शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर एक महीने में कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं का प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में मांगा है। इन्सेंटिव टू गर्ल्स फॉर सेकेंडरी एजूकेशन योजना के तहत तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता सिर्फउन्हीं छात्राओं को मिलेगी जिन्होंने राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्प्त माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में दाखिला लिया हो। वित्तीय वर्ष 2015-16 में योजना के तहत पात्र छात्राओं की सूची भारत सरकार को भेजी जाएगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से अधिकतम एक महीने में सूची भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
खबर साभार : डीएनए
1 Comments
परिषदीय विद्यालयों में मनेगा प्रवेश उत्सव : नियमित उपस्थिति वाले बच्चों को किया जाएगा सम्मानित;कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को मिलेंगे तीन हजार रुपए
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/9.html