72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों (Trainee Teachers) की परीक्षा सितम्बर में संभावित : अब तक चयनित लगभग 57 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों के विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियां शुरू , प्रशिक्षण पूरी होने की तारीख की सूचना 12 जुलाई तक मांगी
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा सितम्बर के पहले सप्ताह में संभावित है। 72,825 में से अब तक चयनित लगभग 57 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों के विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों को आठ जुलाई को पत्र लिखकर प्रशिक्षु शिक्षकों की संख्या, प्रशिक्षण पूरी होने की तारीख की सूचना 12 जुलाई तक मांगी है।
जिनका प्रशिक्षण अगस्त के तीसरे सप्ताह में पूरा हो रहा है उनकी परीक्षा सितम्बर के पहले सप्ताह में कराए जाने की तैयारी है। परीक्षा के लिए जीआईसी और जीजीआईसी को केन्द्र बनाया जाएगा लेकिन प्रशिक्षुओं की संख्या अधिक होने पर दूसरे स्कूलों को भी ले सकते हैं।
जिस जिले से ट्रेनिंग वहीं से देंगे परीक्षा
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह के 29 जून 2015 के पत्र के अनुसार जिस जिले में प्रशिक्षु शिक्षक चयनित हुए है उसी के डायट से उन्हें परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से कराई जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होना है। वैसे प्रशिक्षु शिक्षक इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि 2011 में जारी नियुक्ति के शासनादेश में ऐसी किसी परीक्षा का जिक्र नहीं है।
27 सितम्बर 2011 के शासनादेश में प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा लिए जाने का कोई जिक्र ही नहीं है। शासनादेश के अनुसार पहले सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की जाएगी, उसके बाद तीन-तीन माह का सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण देते हुए अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के तहत मौलिक नियुक्ति की जाएगी। इसलिए यह परीक्षा पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments